हाल के वर्षों में, दुनिया ने संधारणीय कृषि, खाद्य सुरक्षा और कृषि व्यवसाय विकास की ओर ध्यान केंद्रित करने में महत्वपूर्ण बदलाव देखा है. परिणामस्वरूप, कृषि क्षेत्र नवाचार और निवेश का केंद्र बन गया है. एग्री बिजनेस से जुड़े कोर्स करते हैं और अपना व्यवसाय शुरू करते हैं तो आपकी कमाई 20 लाख सालाना तक हो सकती है. हालांकि, ये आपके बिजनेस के विस्तार पर निर्भर करता है. लेकिन, आप निजी सेक्टर की कंपनी में नौकरी करते हैं तो आपको शुरुआती सालाना पैकेज 5 लाख से 7 लाख रुपए तक मिल सकता है, जो 3-4 साल के अनुभव के बाद 15 लाख रुपये तक पहुंच सकता है. इसके अलावा गवर्नमेंट सेक्टर में कृषि विज्ञान केंद्र (KVK), कृषि अनुसंधान केंद्र, कृषि प्रबंधन संस्थानों, कृषि बैंकों और राज्य सरकार के विभागों आदि में कृषि विकास अधिकारी बनते हैं तो आपका मासिक वेतन 1.12 लाख रुपये तक हो सकता है.

सुनहरा मौका

यदि आप कृषि व्यवसाय के क्षेत्र में सफल होने की आकांक्षा रखते हैं, तो कृषि व्यवसाय प्रबंधन में पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा (PGDM) आपके लिए सुनहरा मौका हो सकता है. भारत ही नहीं दुनियाभर में एग्रीकल्चर बिजनेस तेजी से बढ़ रहा है.

कोर्स के फायदे

एग्रीकल्चर सेक्टर तेजी से बिजनेस एक्टिविटी में बदल बदल रहा है. खेती को लेकर बदलते कारोबारी माहौल के चलते इस सेक्टर में तेजी से नए अवसर खुल रहे हैं. इसे ध्यान में रखते हुए इग्नू के एग्रीकल्चर स्कूल ने एक वर्षीय पीजी डिप्लोमा इन एग्रीबिजनेस (पीजीडीएबी) कोर्स संचालित कर रहा है. इस कोर्स के जरिए एग्रीकल्चर, फूड और उससे जुड़े क्षेत्रों में एग्रीकल्चर बिजनेस प्रोफेनल्स को विकसित करना है, ताकि किसानों, बिचौलियों और व्यापारियों और सरकार के बीच मजबूत पुल का निर्माण किया जा सके. एग्रीकल्चर सेक्टर की जरूरतों को पूरा करने के लिए इस कोर्स के जरिए युवाओं में एग्रीकल्चर के लिए मैनेजमेंट स्किल विकसित करना है.

किसी भी उम्र के लोग घर बैठे पढ़ाई करें

सेंट्रल यूनिवर्सिटी इग्नू (IGNOU) के पीआरओ राजेश शर्मा के अनुसार इग्नू ने अपने एग्रीकल्चर स्कूल के जरिए ओपन एंड डिस्टेंस मोड (ओडीएल) के तहत कई कोर्स में प्रवेश के लिए दरवाजे खोल दिए हैं. इन्हीं कोर्सेस में शामिल हैं पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन एग्री बिजनेस (PGDAB). इस कोर्स के लिए एडमिशन शुरू हो चुके हैं. इस कोर्स में प्रवेश लेने के इच्छुक युवाओं के लिए दो खास बाते हैं, पहली ये कि वे घर बैठे पढ़ाई कर सकते हैं और दूसरी यह कि एडमिशन के लिए कोई उम्र सीमा नहीं है.

कोर्स अवधि, फीस और प्रवेश योग्यता

कोर्स- पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन एग्री बिजनेस (Post Graduate Diploma in Agribusiness (PGDAB)
कोर्स अवधि – पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन एग्री बिजनेस (PGDAB) की अवधि 1 साल है. स्टूडेंट अधिकतम 3 साल में इस कोर्स को पूरा कर सकते हैं.
प्रवेश योग्यता– आर्ट, कॉमर्स या किसी भी स्ट्रीम के ग्रेजुएट युवा इस कोर्स के लिए योग्य हैं.
कोर्स प्रवेश के लिए किसी भी उम्र के ग्रेजुएट आवेदन कर सकते हैं. कोर्स में प्रवेश के लिए कोई भी टेस्ट नहीं देना है.
कोर्स फीस- पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन एग्री बिजनेस (PGDAB) की 7,100 रुपये है.
अंतिम तिथि– पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन एग्री बिजनेस (PGDAB) कोर्स में आवेदन की अंतिम तिथि 30 जून 2024 है.
इसके अलावा कई यूनिवर्सिटी ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन लेवल पर एग्री बिजनेस, एग्रीकल्चर क्रॉप मैनेजमेंट, एग्रीकल्चर बिजनेस मैनेजमेंट जैसे कोर्स संचालित करती हैं. उनमें भी प्रवेश लिया जा सकता है, लेकिन उनकी कोर्स अवधि, फीस और प्रवेश योग्यता को लेकर बदलाव संभव है.

एडमिशन के लिए आवेदन का तरीका

आवेदक ओडीएल कार्यक्रमों के लिए ऑनलाइन प्रवेश पोर्टल के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए ऑफिशियल वेबसाइट https://ignouadmission.samarth.edu.in/ पर जाना होगा. नए आवेदक को एक रजिस्ट्रेशन करना होगा, सभी मांगी गई जरूरी जानकारी दर्ज रनी होगी और पाठ्यक्रम को चुनना होगा. आवेदक के लिए आवेदन जमा करने से पहले निर्देशों की पूरी तरह से समीक्षा करना जरूरी है.