इमरान खान खंडवा। यदि आप हेलीकॅाफ्टर में सफर का आनंद लेना चाहते हैं तो आपका यह शौक पूरा हो सकता है। इसके लिए आपको सिर्फ जेब ढीली करनी पड़ेगी। मध्यप्रदेश पर्यटन विकास निगम द्वारा हनुवंतिया टापू पर तल महोत्सव का आयोजन किया गया है। इस आयोजन में पर्यटन विकास निगम और इवेंट कंपनी द्वारा हनुवंतिया टापू पर हेलीकॉप्टर की जॉय राइड भी शामिल है।
हनुवंतिया टापू पर शुक्रवार से पर्यटक हेलीकॉप्टर की जॉय राइड का मजा ले सकेंगे। इसका शुभारंभ गुरुवार से हो गया है। प्रदेश की पर्यटन मंत्री उषा ठाकुर ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हेलीकॉप्टर की जॉय राइड का शुभारंभ किया। हनुवंतिया टापू पर आने वाले पर्यटक को अब हवाई यात्रा का मजा लेने का मौका भी मिलेगा। पर्यटकों को जॉय राइड के लिए लगभग 5000 चुकाने होंगे। 6 सीटर इस हेलीकॉप्टर में लोगों को लगभग 25 किलोमीटर तक 10 मिनट की यात्रा करवाई जाएगी। शाश्वत एविएशन के डायरेक्टर सचिन तोमर ने बताया कि जॉय राइड का शुभारंभ आज से कर दिया गया है।
6 लोगों की क्षमता वाले इस हेलीकॉप्टर में लोगों को लगभग 25 किलोमीटर का हवाई सफर करवाया जाएगा। जिसके साथ ही 1000 फीट से ज्यादा की ऊंचाई से हनुवंतिया टापू के आसपास के नजारों का लुफ्त सैलानी उठा सकेंगे। इस जॉय राइड का लोग 16 दिसंबर से 15 जनवरी 2022 (एक महीने) तक आनंद उठा सकेंगे। इसके लिए ऑनलाइन और ऑफ लाइन बुकिंग की सुविधा उपलब्ध है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक