व्यवसाय या किसी भी कार्य के समय धन का मैनेजमेंट बिगड़ जाने या व्यवसायिक कार्य का धन कहीं और उपयोग करने से व्यवसाय की वृद्धि के लिए धन की कमी या आर्थिक बाधा के कारण कार्य प्रभावित होता है और कई बार ये आर्थिक स्थिति इतनी बिगड़ जाती है की वह व्यवसाय के लिए बहुत हानिकारक साबित होती है.

यदि व्यवसाय में आर्थिक कष्ट के कारण ग्रोथ कम हो या बंद होती हो या किसी व्यक्ति को जीवन में एक से अधिक बार व्यवसाय बदलने की स्थिति निर्मित हुई हो और इससे आपके धन की स्थिति खराब हो रही हो तो ऐसे में अपनी कुंडली का विवेचन कराया जाकर देखें कि कहीं आपके अष्टम, भाग्य या तीसरे स्थान में राहु या इन ग्रहों की राहु से युति तो नहीं है

उसके साथ ही जब इन ग्रहों की दषा या अंतरदषा चलती है तो ही व्यवसायिक हानि या बंद होने की स्थिति या बदलने की स्थिति बनती है अतः कोई भी व्यवसाय इस प्रकार आपके लिए कष्टदायी हो तथा तो कुंडली दिखाकर अपनी ग्रह की स्थिति के अनुरूप ज्योतिषीय समाधान लेने एवं उचित ज्योतिषीय सलाह के अनुसार ही अपना कार्य करने का प्रयास करना चाहिए

इसके साथ ही पितृ पूजा करने, सूक्ष्म जीवो को आहार देना या गाय की सेवा करना, बटुक भैरव मंत्र का जाप करना चाहिए. अपनी ग्रह स्थिति तथा उस ग्रह के अनुकूल दषाओं में प्रारंभ किया गया व्यवसाय जीवन में अच्छी सफलता का कारक होता है. अतः अनुकूल ग्रह स्थिति के साथ अनुकूल दषाओं का पता लगाकर अपने जीवन में व्यवसायिक सफलता प्राप्त की जासकती है.