गर्मी इन दिनों अपने चरम पर है. तापमान हर रोज बढ़ता जा रहा है. सुबह से ही सूरज आग उगलने लगता है. घरों से बाहर निकलते ही त्वचा लाल पड़ जाती है. इतनी हीट है कि बर्दाश्त करना मुश्किल हो रहा है. ऐसे में खुद को स्वस्थ रखना सबसे ज्यादा जरूरी है. इस मौसम में शरीर को हाइड्रेड रखना जरूरी है. शरीर में बहुत तेजी से पानी की कमी होने लगती है. ऐसे में खुद को हाइड्रेड रखने के लिए डाइट में ज्यादा से ज्यादा फलों को शामिल करें. फलों से शरीर को नेचुरली पानी मिलता है जो गर्मी में राहत पहुंचाते है. Read More – Juhi Chawla ने दिया Shahrukh khan का हेल्थ अपडेट, कहा – IPL के फाइनल मैच जरूर आएंगे वो …

  1. तरबूज सलाद – गर्मी में खुद को हाइड्रेटेड रखने के लिए तरबूज सलाद बेस्ट ऑप्शन है. तरबूज में 80 प्रतिशत से ज्यादा पानी होता है. तरबूज का सलाद बनाने के लिए एक बाउल में इसे छोटे टुकड़ों में काट लें. इसी बाउल में 1 से 2 स्लाइस खीरा, खरबूज या अपने पसंदीदा फल की डालें. अब इस पर नमक, नींबू का रस और पुदीने की पत्तियां डालकर खाएं.
  2. मैंगो सलाद – गर्मी में दाल से लेकर मीठी चटनी बनाने तक में आम का इस्तेमाल किया जाता है. गर्मी में आम जितना स्वाद में लाजवाब होता है, सेहत के लिए भी उतना ही फायदेमंद होता है. आम का सलाद बनाने के लिए इसके 2 पीस लें. आम को पानी से धोने से बाद छोटे टुकड़ों में काट लें. कटे हुए आम पर लाल मिर्च, नींबू रस और नमक डालकर सलाद का मजा उठाएं. Read More – शादी करने जा रहे Abdu Rozik, वीडियो शेयर कर फैंस को दी खुशखबरी …
  3. आड़ू और खुबानी का सलाद – आड़ू और खुबानी गर्मियों के सबसे पसंद किए जाने वाले फलों में से हैं. इन फलों का सलाद शरीर में पानी की कमी को पूरा करने में मदद करता है. इस सलाद को बनाने के लिए एक बाउल में आड़ू और खुबानी को काट लें. इसके बाद इसमें पुदानी की ताजी पत्तियां, नींबू का रस और थोड़ा सा काला नमक डालें. आपका टेस्टी और हेल्दी आड़ू और खुबानी का सलाद खाने के लिए.
  4. अनार-कीवी सलाद – अनार और कीवी दोनों ऐसे फ्रूट्स हैं जो शरीर के लिए बेहद फायदेमंद होते हैं. ये दोनों ही फल प्रचुर मात्रा में पोषक तत्वों को अपने भीतरसमेटे होते हैं. इस सलाद को बनाने के लिए अनार, कीवी के साथ चीज और पुदीना पत्तों का इस्तेमाल किया जाता है. इसमें सरसों के बीज, संतरे की स्लाइस, नींबू रस, वर्जिन ऑलिव ऑयल का प्रयोग भी होता है.
  5. मिक्स फ्रूट सलाद – मिक्स फ्रूट सलाद बनाने में जितना आसान है, ये खाने में भी उतना ही टेस्टी है. इसे बनाने के लिए तरबूज, कीवी, खरबूज और पाइनएप्पल का इस्तेमाल किया जाता है. इसे सजाने के लिए तिल, नट्स, पुदीना पत्ती का प्रयोग होता है.