मौका चाहे कोई सा भी हो, हम सब अपने लुक को परफेक्ट बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते हैं. चाहे शादी पार्टी अटेंड करनी है या फिर ऑफिस का कोई फंक्शन. हम हमेशा ऐसा लुक कैरी करना पसंद करते हैं जो दूसरों से अच्छा हो और हमारे ऊपर खुलकर नजर आए. अब रिपब्लिक डे आने वाला है और इस मौके पर अधिकतर लोगों को व्हाइट रंग के आउटफिट पहने हुए देखा जाता है. अगर आप भी रिपब्लिक डे पर शानदार लुक चाहते हैं तो आज हम आपको कुछ स्टाइलिंग आइडिया देते हैं, जो बिल्कुल परफेक्ट लगने वाले हैं. Read More – Books पढ़ने की आदत करती है मानसिक सेहत को बेहतर, आप भी जरूर पढ़ें किताबें …

रिपब्लिक डे के मौके पर अधिकतर लड़कियों को व्हाइट कलर का कुर्ता पहने हुए देखा जाता है. जिसे वह लेगिंग या जींस के साथ पहन लेती हैं, लेकिन शानदार और स्टाइलिश लुक के लिए आप कई तरीके से व्हाइट कुर्ता पहन सकती हैं. तो चलिए इस बारे में जानते हैं.

कुर्ता और लेगिंग

हमेशा अधिकतर लोग व्हाइट कलर के कुर्ते के साथ व्हाइट कलर की लेगिंग पहन लेते हैं, लेकिन अगर आप अपने इस लुक को स्टाइलिश बनाना चाहती हैं तो व्हाइट की जगह ग्रीन लेगिंग पहन सकती हैं. चाहें तो अपने लुक को कंप्लीट करने के लिए आप इस पर ऑरेंज कलर का दुपट्टा डाल सकती हैं. यह बहुत ही प्यारा और सिंपल लुक लगेगा.

जैकेट और कुर्ता

प्लेन व्हाइट कुर्ती के साथ हम जींस पहनते हैं और हैवी ज्वेलरी कैरी कर लेते हैं. यह लुक लगता तो बहुत प्यार है, लेकिन अगर आप इसे ज्यादा स्टाइलिश बनाना चाहते हैं तो मल्टी कलर की जैकेट कैरी कर सकते हैं. बाजार में बांधनी, एंब्रॉयडरी, मिरर कई तरह के वर्क की जैकेट आपको मिल जाएगी. आप चाहे तो इसे दुपट्टे वाले लुक के साथ भी कैरी कर सकती हैं या दुपट्टा स्किप भी किया जा सकता है.

ऐसे पाएं स्टाइलिश लुक

अगर आप अपने व्हाइट कुर्ता स्टाइल को ज्यादा स्टाइलिश बनना चाहती हैं तो इसे व्हाइट पेंट के साथ कैरी कर सकती हैं. थोड़ा हैवी लुक देने के लिए कुर्ती पर तिरंगा कलर की लेस लगवाई जा सकती है और स्लीव्स के साथ नेकलाइन पर भी यह लगवाई जा सकती है. इस तरह से आपका एक हैवी ट्रेडिशनल लुक तैयार हो जाएगा. अगर आप इसे और भी परफेक्ट बनाना चाहती हैं तो तिरंगे के रंग का दुपट्टा डाल सकती हैं.