रायपुर। अगर स्वच्छता सर्वेक्षण 2018 में आप अपने शहर रायपुर को देश का नंबर एक शहर बनाना चाहते हैं, तो अपने व्हाट्सएप की डीपी को बदलकर ‘स्वच्छ रायपुर’ का लोगो लगाइए. सर्वेक्षण के दौरान लोगों की व्हाट्सएप की डीपी भी अंकों के लिहाज से मायने रखेगी.

इसके मद्देनजर रायपुर नगर निगम के महापौर प्रमोद दुबे, सभापति प्रफुल्ल विश्वकर्मा, निगम आयुक्त रजत बंसल और सभी पार्षदों ने लोगों से आह्वान किया है कि अपनी डीपी में ‘स्वच्छ रायपुर’ का लोगो लगाकर रखें. इस लोगो में ‘स्वच्छ’ शब्द हिंदी में लिखा है और ‘रायपुर’ शब्द अंग्रेजी में लिखा गया है. उन्होंने कहा कि रायपुर शहर लोगों के सहयोग से पहले से साफ-सुथरा हो चला है. नगर निगम ने कहा कि ये गर्व का विषय है कि शहर खुले में शौच के अभिशाप से मुक्त हो चुका है.

नगर निगम के महापौर प्रमोद दुबे, सभापति प्रफुल्ल विश्वकर्मा, निगम आयुक्त रजत बंसल और सभी पार्षदों ने बताया कि आम लोगों ने रायपुर की साफ-सफाई में जमकर सहयोग किया. नगर निगम के महापौर प्रमोद दुबे ने कहा कि आम लोग सुबह 5 बजे शहरभर में फैलकर चौकसी करते थे. ये लोग खुले में शौच जाने वालों को समझाने के साथ ही चेतावनी भी देते थे. इसका असर ये हुआ कि लोगों ने अपनी आदतें बदलीं और शौच के लिए टॉयलेट का इस्तेमाल करने लगे. आम नागरिकों से इसी तरह की फिर से अपेक्षा है कि सर्वेक्षण तक अपनी डीपी में स्वच्छ रायपुर का लोगो लगाकर रखें.

प्रमोद दुबे ने कहा कि ‘मोर रायपुर मोर जिम्मेदारी’ है. बता दें कि ‘स्वच्छ रायपुर’ की डीपी महापौर प्रमोद दुबे, सभापति प्रफुल्ल विश्वकर्मा, निगम आयुक्त रजत बंसल ने भी अपने व्हाट्सएप में लगाई है.