कई लोग जीवनभर लॉटरी टिकट खरीदते रहते हैं, लेकिन फिर भी वह एक रुपया नहीं जीत पाते. इसके विपरीत कुछ लोग ऐसे होते हैं, जो कई-कई बार लॉटरी जीत जाते हैं. ऐसा ही एक मामला अमेरिका के मैसाचुसेट्स से सामने आया है. यहां की एक महिला ने पहली लॉटरी के जरिए लगभग 8 करोड़ रुपए जीते थे. फिर से इसी महिला का लॉटरी में 208 करोड़ रुपए का जैकपॉट लगा है.

डेसिरी फोर्टिनी क्राफ्ट नामक महिला ने कुछ दिन पहले मैसाचुसेट्स की वेस्ट रॉक्सबरी की बेकर स्ट्रीट मार्केट से 50 डॉलर (लगभग 4,166 रुपए) की बिलियन डॉलर एक्स्ट्रावैगांजा स्क्रैच-ऑफ लॉटरी टिकट खरीदी थीं. इस टिकट पर डेसिरी का 2.5 करोड़ डॉलर (208 करोड़ रुपए) का जैकपॉट निकला. Read More – अगहन के गुरुवार : 15 खूबसूरत अल्पना रंगोली डिजाइन से करें मां लक्ष्मी का स्वागत …

कैथी ने यह भी बताया कि डेसिरी हमेशा 2 लॉटरी टिकट खरीदती हैं और उनकी किस्मत कभी भी उन्हें धोखा नहीं देती है. इसके अलावा डेसिरी ने कहा कि वह अपनी जीत की राशि का कुछ हिस्सा क्रिसमस के लिए अरूबा की एक और यात्रा में खर्च करेंगी, जबकि कुछ राशि को निवेश करेंगी. Read More – ऑलिव कलर के स्विमसूट में Monalisa ने शेयर किया Photo, 41 की उम्र में दिखाई दिलकश अदाएं …

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 208 करोड़ रुपए लॉटरी जीतने के एक हफ्ते बाद डेसिरी ने फिर से उसी दुकान से 2 और टिकटें खरीदीं, जिनमें से एक पर वो 500 डॉलर यानी लगभग 41,000 रुपए जीत गईं. डेसिरी ने मीडिया को बताया कि वह अपने मंगेतर जेसन पर्किन्स के साथ अरूबा में छुट्टियां मनाने गई थीं और उन्होंने 1 दिसंबर को लॉटरी की राशियां हासिल की. बेकर स्ट्रीट मार्केट की मालकिन कैथी डकोयानिस ने कहा, “डेसिरी एक भाग्यशाली महिला है.