रायपुर. राज्य सरकार ने आईएफएस मुदित कुमार सिंह को छत्तीसगढ़ का प्रधान मुख्य वन संरक्षक के पद पर पदस्थापना दी. जिसके बाद वरिष्ठ आईएफएस अफसर मुदित कुमार सिंह प्रधान मुख्य वन संरक्षक का दायित्व आज अवकाश के दिन ही पदभार ग्रहण कर लिया है. रविवार के दिन ही 1 बजे अभ्यारण भवन मुख्यालय में 12वें प्रमुख के रूप में अपना दायित्व संभाला है. इस दौरान विभाग के अधिकारियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी.
सरकार ने इसी सप्ताह डीपीसी के उपरांत दो दिन पहले ही मुदित कुमार सिंह को छत्तीसगढ़ का नया वन बल प्रमुख बनाया है. उन्होंने आज अपना पदभार ग्रहण कर लिया है. मुदित इस समय राज्य लघु वनोपज संघ के प्रबंध संचालक भी हैं. मुदित कुमार सिंह के पास अभी 3 साल का समय बचा हुआ है. इस अवसर पर वन विभाग के अतुल शुक्ला, देवाशीष दास, पीसी पांडे, यूनूस अली, के मुर्गन, अनिल सोनी, प्रणिता पाल, अरुण पांडे, संगीता गुप्ता, आलोक तिवारी समेत कई वन अमले के अधिकारी मौजूद रहे.
बता दें कि मुदित कुमार 84 बैच के आईएफएस हैं. वे लंबे समय तक वन विभाग में लैंड मैनेजमेंट का जिम्मा संभाले है. पीसीसीएफ बनने के बाद सरकार ने उन्हें पिछले साल लघु वनोपज संघ का प्रमुख बनाया था.