रायपुर- राज्य सरकार ने वन महकमे में महत्वपूर्ण फेरबदल करते हुए भारतीय वन सेवा के 9 अधिकारियों के तबादले किए गए. 1987 बैच के आईएफएस पी सी पांडेय छत्तीसगढ़ राज्य वन विकास निगम के एमडी बनाए गए हैं, वहीं इसी बैच के शैलेंद्र कुमार सिंह एपीसीसीएफ (अनुश्रवण/ मूल्यांकन) की जिम्मेदारी संभालेंगे. मंत्रालय में वन विभाग के सचिव के रूप में प्रतिनियुक्ति पर कार्यरत रहे 1988 बैच के अधिकारी जयसिंह म्हस्के की विभाग में वापसी हुई है, उन्हें एपीसीसीएफ( उत्पादन) की नई जिम्मेदारी सौंपी गई है. उनकी जगह 1994 बैच के आईएफएस प्रेम कुमार को प्रतिनियुक्ति पर मंत्रालय भेजा गया है, वह वन विभाग के सचिव के रूप में जिम्मेदारी संभालेंगे.
इसके अलावा सुधीर अग्रवाल वित्त/बजट, अरूण कुमार पांडेय प्रशा.राज/सम., अनूप कुमार विश्वास वन्यप्राणी औऱ ओमप्रकाश यादव संरक्षण की नई जिम्मेदारी मुख्यालय में संभालेंगे.
देखिए पूरी सूची-