रायपुर। संस्कृति विभाग के संचालक आईएफएस आशुतोष मिश्रा की तबीयत पहले से और ज्यादा खराब हो गई है. उन्हें मंगलवार को एयर एंबुलेंस से दिल्ली अपोलो ले जाया गया।

बताया जा रहा है कि उन्हें स्वाइन फ्लू हो गया है, हालांकि इसकी पुष्टि किसी ने नहीं की। राजधानी में उनका इलाजा एमएमआई में चल रहा था।

दरअसल रायगढ़ में कुछ दिन पहले कत्थक कला केन्द्र का उद्घाटन करने गए वहां से लौटन के बाद से वे बीमार हैं। उन्हें एमएमआई अस्तपाल में भर्ती कराया गया लेकिन वहां स्थिति मे कोई सुधार नहीं हुआ, लगातार स्थिति बिगड़ने पर उन्हें मंगलवार की सुबह एयर एंबुलेंस से दिल्ली ले जाकर अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया।

फिलहाल वहां उनका इलाज चल रहा है। गौरतलब है कि रायगढ़ में स्वाइन फ्लू के संदिग्घ मरीजों की संख्या ज्यादा सामने आई है। लिहाजा आशंका जताई जा रही है कि कहीं आशुतोष मिश्रा को स्वाइन फ्लू ना हो। अपोलो में चेकअप के बाद स्थिति साफ हो पाएगी।