रायपुर। आईएएस अधिकारियों के तबादले के बाद सरकार ने आईएफएस अधिकारियों की नई पदस्थापना की है. पीसीसीएफ एवं एचओएफएफ मुदित कुमार सिंह को वन विभाग से विज्ञान प्रौद्योगिकी विभाग भेजा गया है. जहां उन्हें छत्तीसगढ़ विज्ञान प्रौद्योगिकी परिषद का डायरेक्टर बनाया गया है.

वहीं अनिल राय को सीआईडीसी का एमडी बनाया गया है, इससे पहले वे पीडब्ल्यूडी विभाग में ओएसडी के साथ ही छग राज्य सड़क विकास निगम के एमडी थी.

आशीष कुमार भट्ट के पास से सीआईडीसी का प्रभार लेते हुए उन्हें सचिव स्कूल शिक्षा विभाग का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. उनके पास सचिव योजना आर्थिक एवं सांख्यकी विभाग के साथ ही संचालक आदिम जाति अनुसंधान एवं प्रशिक्षण संस्थान का अतिरिक्त प्रभार था.

देखिये सूची