रायपुर। 1987 बैच की छत्तीसगढ़ कैडर की आईएफएस अफसर उमादेवी की केंद्र सरकार में एडिशनल सेक्रेटरी के पद पर प्रतिनियुक्ति हुई है. उनकी नियुक्ति वन-पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग में की गई है, जिसके लिए उन्हें जल्द ही रिलीव कर दिया जाएगा. उमा देवी वर्तमान में छत्तीसगढ़ व्यापमं की अध्यक्ष हैं.

उमा देवी आईएएस वीआर सुब्रह्मण्यम की पत्नी हैं, जिन्हें पिछले साल जून में मोदी सरकार ने जम्मू-कश्मीर का मुख्य सचिव बनाया था, जिसके बाद हाल ही में उन्हें मिनिस्ट्री आफ कामर्स में ओएसडी बनाया गया है. पति के तबादले के बाद से ही उमा देवी की प्रतिनियुक्ति की चर्चा होने लगी थी. बता दें कि केंद्र सरकार की कैबिनेट कमेटी ने कुल 16 अफसरों की नियुक्ति की है, इनमें से 15 आईएएस अफसर हैं. छत्तीसगढ़ के 19 साल के इतिहास में उमादेवी एकमात्र नान आईएएस अधिकारी हैं, जिन्हें केंद्र में एडिशनल सेक्रेटरी बनाया गया है.

इसे भी पढ़ें : देश में कोरोना का कहर : पिछले 24 घंटे में 3.17 लाख से ज्यादा रिकॉर्ड मामले आए सामने, 491 की मौत 

आईएफएस एसोसिएशन ने उमा देवी की केंद्र में नियुक्ति होने पर खुशी जताई है. अफसरों का कहना है कि यह छत्तीसगढ़ के आईएएफएस अफसरों के लिए नए रास्ते खुलने जैसा है. अब तक केंद्र में आईएएस अफसर ही एडिशनल सेक्रेटरी के पद पर नियुक्त होते रहे हैं.

Read more : Naxal Operation Continues; 1 Female Maoist Brought Down