स्पोर्ट्स डेस्क. 6 छक्के मारने की बात सुनते ही सबके जहन में 2007 में हुए टी-20 विश्वकप की झलकियां याद आती है. जहां युवराज ने इंग्लैंड के खिलाफ स्टुअर्ट ब्रॉड की 6 गेंदों पर 6 छक्के जड़कर तहलका मचा दिया था. अब ऐसा ही कारनामा पाकिस्तानी बल्लेबाज ने भी कर दिखाया है. जिसने वहाब रियाज की 6 की 6 गेंदों को हवाई सफर पर भेजते हुए अनोखा रिकार्ड अपने नाम कर लिया है. हालांकि, ये मैच घरेलू टूर्नामेंट का प्रदर्शनी मैच था.

बता दें कि, पाकिस्तान प्रीमियर लीग का आगाज 13 फरवीर से होने जा रहा है. इस लीग में 6 टीमें हिस्सा लेने वाली है, जिसे देख कर सभी टीम अपनी तैयारियों में लगी हुई है. इससे पहले बीते रविवार यानी 5 फरवरी को क्वेटा ग्लैडिएटर्स और पेशावर जाल्मी के बीच प्रदर्शनी मुकाबला खेला गया. इस मुकाबले में पाकिस्तानी बल्लेबाज इफ्तिखार अहमद ने तूफानी पारी खेलते हुए तेज गेंदबाज वहाब रियाज के 6 गेंदो पर 6 छक्के जड़ दिए.

इस दौरान उन्होंने 54 गेंदो का सामना करते हुए 94 रनों की पारी खेली. इस पारी में इफ्तिखार के बल्ले से छक्के और चौकों की बरसात देखने को मिली. इसी कड़ी में अहमद ने पेशावर के तेज गेंदबाज वहाब रियाज के ओवर में छह छक्के जड़ कर सनसनी मचा दी है.