अयोध्या. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिल्कीपुर सीट से विधायक चंद्रभानु पासवान ने मुलाकात की है. इस दौरान सीएम योगी से नवनिर्वाचित विधायक चंद्रभानु पासवान ने कई मुद्दों पर चर्चा की. साथ ही सीएम योगी ने विधायक से विकासकार्यों को लेकर जानकारी मांगी और विधायक चंद्रभानु पासवान को विकासकार्यों में तेजी लाने के भी निर्देश दिए.

इसे भी पढ़ें- ‘योगी जी सोचिए भला… सदन में आपसे कुख्यात अपराधी का महिमा मंडन करवा डाला?’, कुंभ में नाव चलवाकर 30 करोड़ कमाने का CM योगी ने किया था दावा

बता दें कि जीत के बाद चंद्रभानु पासवान ने कहा था कि केंद्र और राज्य की डबल इंजन की सरकार के जनकल्याणकारी कार्यों से खुश होकर जनता ने अपना आर्शीवाद दिया है. अब आने वाले समय में मिल्कीपुर क्षेत्र के विकास के लिए समर्पित प्रयास किए जाएंगे. मुख्यमंत्री के नेतृत्व और निर्देशन में काम करेंगे.

इसे भी पढ़ें- अंकल प्लीज बचा लो न… रहम की भीख मांगता रहा बच्चा, हाथ-पैर बांधकर पीटता रहा नर्सरी मालिक, हैरान कर देगा हैवान के पिटाई का VIDEO

8 साल बाद भाजपा को मिली है जीत

मिल्कीपुर उपचुनाव में भाजपा को बड़ी जीत मिली है. भाजपा प्रत्याशी चंद्रभानु पासवान ने 61 हजार से अधिक वोटों से सपा प्रत्याशी अजीत प्रसाद को हराया था. 8 साल बाद मिल्कीपुर में भारतीय जनता पार्टी की वापसी हुई है. मिल्कीपुर में शुरू से ही भारतीय जनता पार्टी ने बढ़त बनाई थी.