बिलासपुर। पुलिस महानिरीक्षक प्रदीप गुप्ता और पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल ने बिलासपुर शहर के विभिन्न थानों के अधिकारी कर्मचारियों को अलग-अलग क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए सम्मानित किया.

दरअसल विगत दिनों बिलासपुर शहर में लगातार बढ़ती एटीएम क्लोनिंग की घटनाओं पर रोक लगाने के लिए बिलासपुर पुलिस महानिरीक्षक प्रदीप गुप्ता और पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल के साथ मिलकर शहर के सभी थानेदारों को कार्यवाही के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए थे. इसी तारतम्य में बिलासपुर पुलिस द्वारा एटीएम क्लोनिंग के दो अलग-अलग गिरोहों को पकड़ा था इस गिरोह के 9 सदस्यों को बिहार झारकं एवं ओडिसा से गिरफ्तार किया गया. पुलिस के इस आधुनिक एवं तकनीकी रूप से सुदृढ़ विवेचना पर प्रसन्न होकर बिलासपुर पुलिस महानिरीक्षक प्रदीप गुप्ता ने दोनों टीम को सम्मानित करने का निर्णय लिया था. बिलासपुर पुलिस देश के पहली पुलिस बनी थी जिसने एटीएम क्लोन के गिरोह को रंगे हाथों पकड़ा.

इसी तरह बिलासपुर शहर में अक्टूबर माह में लगातार एक ही दिन में 5 चैन स्नेचिंग गिरोह का पर्दाफाश करने वाली टीम को भी सम्मानित किया. ज्ञात हो कि शहर में अलग-अलग जगह पर अज्ञात मोटरसाइकिल सवारों ने एक ही दिन में चैन स्नेचिंग की घटना को वरदात देकर शहर से भाग गए थे. बिलासपुर पुलिस की टीम द्वारा शहर के लगभग 200 से अधिक कैमरो की सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर एवं तकनीकी एवं आधुनिक विवेचना कर आरोपियों की शिनाख्त कर उन्हें दिल्ली में जाकर लगातार 72 घंटे ऑपरेशन कर आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता अर्जित की थी. इस टीम को भी पुलिस महानिरीक्षक महोदय और पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए थे.

एक अन्य मामलों में ओएलएक्स ऐप के माध्यम से फ्रॉड करने वाले गिरोह को भी हैदराबाद से पकड़ने वाली टीम का भी किया गया सम्मान. इसके अलावा सामाजिक कार्य में उत्कृष्ट कार्य करने वाले स्टाफ का भी सम्मान किया गया विगत दिनों सोशल मीडिया के माध्यम एवं न्यूज़ पेपर के माध्यम से खबर प्रकाशित हुई थी. पुलिस लाइन के एक आरक्षक द्वारा अपने घर के सामने सड़क पर एक मानसिक रोगी जोकि ठंड से कांप रहा था एवं उसे बहुत भूख लगने पर अपने घर से कम्बल लाकर एवं खाना लाकर खिलाने वाले तोरवा थाने के आरक्षक बालेश्वर तिवारी का सम्मान किया गया. विगत कुछ महीनों में नशीली दवाइयों के विरुद्ध लगातार बिलासपुर शहर के द्वारा बिलासपुर पुलिस निरीक्षक के निर्देश पर लगातार कार्रवाई की जा रही थी. सर्वाधिक कार्रवाई किए जाने पर प्रधान आरक्षक शोभित कैवर्त को भी सम्मानित किया गया.

सम्मानित किए गए अधिकारी-कर्मचारी

सिविल लाइन थाना प्रभारी निरीक्षक मोहम्मद कलीम खान, साइबर सेल के उपनिरीक्षक प्रभाकर तिवारी, उप निरीक्षक सकरी थाना प्रभारी रविंद्र यादव, उप निरीक्षक शंकर गोस्वामी, सहायक उपनिरीक्षक अवधेश सिंह ,सहायक उपनिरीक्षक हेमंत आदित्य ,सहायक उपनिरीक्षक शैलेंद्र सिंह, प्रधान आरक्षक शोभित कैवर्त, प्रधान आरक्षक अरविंद सिंह ,प्रधान आरक्षक अशोक कश्यप, आरक्षक दीपक उपाध्याय आरक्षक तरुण केसरवानी आरक्षक गोविंद शर्मा आरक्षक पद तदबीर पोर्ते, आरक्षक विवेक राय ,आरक्षक संजीव जांगड़े ,आरक्षक अविनाश पांडे ,आरक्षक दीपक यादव आरक्षक मनोज बघेल ,आरक्षक मुकेश वर्मा आरक्षक राकेश आरक्षक नवीन एक्का, आरक्षक जय साहू आरक्षक राहुल सिंह शामिल है.