अंकुर तिवारी,वाराणसी. पीएम नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी  में बड़ा हादसा हो गया है. बताया जा रहा कि  कैंट रेलवे स्टेशन के पास  निर्माणाधीन पुल का एक बड़ा हिस्सा गिर गया. जिसकी चपेट में एक बस  समेत कई वाहन आ गए हैं और पूरे इलाके में अफरा-तफरा मच गई है. इस हादसे में कुल  50 से ज्यादा लोगों के दबे होने की आशंका है और लगभग 12 लोगों की मरने की खबर है.

जानकारी के मुताबिक घटना एक घंटे पहले की बताई जा रही है. जब अचानक र्निमाणाधीन फ्लाई ओवर का मलबा गिर गया. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक जिस दौरान ये मलबा गिरा उसी समय वहां से गुजरने वाले वाहन जिसमे एक बस भी  शामिल थी . जो इसके चपेट में आ गई है.  मौके पर पुलिस और एंबुलेंस पहुंच गई है. फिलहाल राहत कार्य जारी है .

 

आपको बता दें कि इस पूरी घटना को लेकर उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दुख जताया है इसके आलावा उत्तर प्रदेश के मंत्री नीलकंठ तिवारी  भी मौके के लिए रवाना हो गए हैं.