हेमंत शर्मा, रायपुर. पुलिस परिवार आंदोलन से निपटने आईजी प्रदीप गुप्ता ने कमान संभाल रखी है. आज सुबह से ही गुप्ता पुलिस परिवार आंदोलन पर नजर बनाये हुए है. साथ ही गुप्ता ने शांति व्यवस्था बनायें रखने पुलिस के अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिये जा रहे है. इस दौरान आईजी प्रदीप गुप्ता ने पुलिसकर्मियों के परिवार को रोकने के लिए पुलिस अधिकारियों को जिम्मेदारी दी है.
इसके अलावा पुलिस परिवार आंदोलन को लेकर पुलिस ने कल से ही राजधानी सहित आसपास के क्षेत्रों में गहन सर्चिग अभियान चला रहा है. जिसके तहत रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड सहित रायपुर पहुचंने वाले सभी प्रमुख मार्गो पर चेकिंग की जा रही है. यहां तक कि निजी बसों को रोककर उसकी भी तलाशी ली जा रही है.
बता दें कि आज पुलिस परिवारों द्वारा मुख्यमंत्री निवास घेरने का एलान किया है, जिसे देखते हुए राजधानी को छावनी में तब्दील कर दिया गया है. चप्पे चप्पे पर पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. क्योंकि प्रशासन ने पुलिस परिवारों को राजधानी में आंदोलन की अनुमति नहीं दी है.