बिलासपुर. बैंक में नौकरी के नाम पर चार लाख रुपये ठगी के शिकार हुए व्हीलचेयर पर युवक शिकायत करने आई जी कार्यालय पहुंचे. युवक को देखकर आईजी डांगी अपना चेम्बर छोड़कर कर बाहर आ गए और युवक से आने का कारण पूछा.

बता दें कि, बैंक में नौकरी के नाम पर युवक के साथ ठगी का मामला सामने आया है. शिकायत लेकर पहुंचे युवक ने बताया कि, रायपुर के शरण नाम के व्यक्ति ने बैंक में नौकरी लगाने के नाम पर चार लाख रुपये ले लिए और अब लौटा नहीं रहा है. पीड़ित संतोष मिर्झा ने बताया कि कोरोना के समय उसकी तबीयत खराब हो गई और डॉक्टरों के गलत इलाज के कारण वो व्हीलचेयर पर पहुंच गया. वहीं रायपुर के शरण नाम के व्यक्ति ने एक लाख लौटाया, लेकिन बाकी रकम नहीं लौटा रहा है.

इसे भी पढ़ें- जैसी लिखी कविता वैसी मिली मौतः दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने गया छात्र समुद्र में डूबा, हुई मौत, ये है पूरा मामला…

वहीं युवक की शिकायत सुनने के बाद आईजी डांगी ने मामले में तुरंत कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं. इसी तरह पांच और युवकों ने नौकरी के नाम पर डेढ़ लाख रुपए लेने की शिकायत की है, जिस पर आईजी डांगी ने उनके मामले में भी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं.