रायपुर। जनता नक्सलियों की खोखली विचारधारा को समझ चुकी है. पुलिस की जनता तक सीधी पहुंच, बेहतर पुलिसिंग और जनहित में किए जा रहे कामों का नतीजा है कि गरियाबंद में नक्सलियों के पांव पसारने से पहले उन्हें उखाड़ दिया गया है. यह बात आईपीएस शेख आरिफ हुसैन ने आज गरियाबंद जिले के दौरे के दौरान मीडिया से चर्चा में कही.

रायपुर रेंज के आईजी के तौरपर पदभार ग्रहण करने के बाद आईपीएस शेख आरिफ हुसैन आज गरियाबंद जिले के दौरे पर पहुंचे थे. इस दौरान धुर नक्सली एरिया के थानों से गुजरकर जिले के अंतिम छोर में बसे देवभोग थाने पहुंचे. दौरे के दौरान उनके साथ जिले के एसएसपी अमित तुकाराम कांबले भी मौजूद थे.

मीडिया से चर्चा में आईपीएस शेख आरिफ ने कहा कि जिन रास्तों का इस्तेमाल नक्सली किया करते थे, उन चिन्हाकित जगहों पर गरियाबंद पुलिस ने कैंप खोल दिया. आईजी ने इस साहस के कार्य के लिए एसएसपी अमित तुकाराम कांबले व उनकी पूरी टीम की सराहना की. हाल ही में नक्सलियों द्वारा गांव खाली करने की घटना पर आईजी ने कहा कि जो गांव खाली कराए गए वो अवैध रूप से बसे थे, लेकिन खाली कराने की घटना नक्सली बौखलाहट का उदाहरण है.

उन्होंने कहा कि मैं यहां पहले भी पदस्थ था, इस जिले से मेरा विशेष लगाव है. उन्होंने कहा कि 2009 के बाद से इलाके में आए बदलाव व एरिया को समझने आया हूं. अवैध माइनिंग के अलावा गांजा की तस्करी रोकने सीएम के निर्देश हैं, ओडिसा पुलिस से भी सामंजस्य स्थापित कर इंटरेस्ट मामलों को सुलझाने का बेहतर कोशिश करेंगे.

दौरे के दौरान खदान व ओडिसा सीमा को देखने के साथ कर्मचारी क्वार्टर का निरीक्षण करते हुए आवश्यक सुधार के निर्देश दिए. फिर सेनमुडा स्थित एलेक्सजेंडर खदान भी गए. इसके अलावा ओडिसा खुटागांव सीमा स्थित पुलिस चौकी का भी निरीक्षण किया.

इसे भी पढ़ें –