बिलासपुर। बिलासपुर संभाग के पुलिस महानिरीक्षक रतन लाल डांगी अपनी आउट ऑफ बॉक्स थिंकिंग के लिए जाने जाते हैं. इस कड़ी में उन्होंने लोगों की को दूर करने के लिए अपना Whatsapp नंबर 9479193000 सार्वजनिक किया था. इसका असर भी तत्काल देखने को मिला, जब अनुकंपा नियुक्त के जरिए काम कर रही महिला शिक्षिका की परेशानी के निदान के लिए उन्होंने संबंधित अधिकारी को कहा. महिला ने त्वरित कार्रवाई के लिए आईजी को धन्यवाद दिया है.

आईजी रतन लाल डांगी बताते हैं कि उनके Whatsapp नंबर 9479193000 पर एक ही दिन में 15 लोगों की शिकायत मिली थी, जिसके निराकरण के लिए संबंधित जिले के पुलिस अधीक्षक को निर्देशित किया गया था. इन्हीं शिकायत में से एक अनुकंपा में शिक्षक नियुक्त महिला का था, जिसे एक व्यक्ति तरह-तरह के आरटीआई लगाकर मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रहा था. यही नहीं महिला को उसकी छवि खराब करने की धमकी भी दे रहा था.

आईजी डांगी ने Whatsapp पर मिली महिला की शिकायत पर कार्रवाई के लिए संबंधित अधिकारी को कहा. इसके साथ ही महिला को सूचना दी. महिला ने कार्रवाई के लिए आईजी को धन्यवाद ज्ञापित किया. इस मामले में एडिशनल एसपी ग्रामीण रोहित झा ने बताया कि आईजी से महिला ने शिकायत की थी, जिसकी जानकारी मिली है. दोनों ही पक्षों को थाने में बुलाकर बात किया जाएगा, इसके बाद में वैधानिक कार्रवाई की जाएगी.