IGNOU Admission: अगले वर्ष बीएड या पीएचडी या बीएससी नर्सिंग कोर्स करने के इच्छुक छात्र-छात्राओं के लिए काम की खबर.
इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) ने बैचलर ऑफ एजुकेशन (बीएड), विभिन्न विषयों में शोध (पीएचडी) और नर्सिंग में बैचलर डिग्री (बीएससी नर्सिंग) कोर्सेस में दाखिले के लिए आवेदन (IGNOU BEd, PhD, BSc Nursing Admission 2024) प्रक्रिया शुरू कर दी है. प्रवेश परीक्षा आधारित दाखिले वाले तीनों ही कोर्सेस के लिए आवेदन 31 दिसंबर 2023 तक किए जा सकते हैं.
कहां और कैसे करें आवेदन?
इग्नू से बीएड या पीएचडी या बीएससी नर्सिंग कोर्स करने के इच्छुक दाखिले के लिए आयोजित की जाने वाली प्रवेश परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए अपना पंजीकरण विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट, ignou.ac.in पर एक्टिव लिंक से सम्बन्धित अप्लीकेशन पेज पर जाकर कर सकते हैं. उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि तीनों ही कोर्सेस के लिए दाखिले के लिए आवेदन ऑफलाइन मोड में स्वीकार नहीं किए जाएंगे. आवेदन शुल्क 1000 रुपये है, जिसका भुगतान अप्लाई करते समय ही करना होगा.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक