सुप्रिया पाण्डेय, रायपुर। श्री शंकराचार्य इंस्टिट्यूट ऑफ प्रोफेशनल मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी, रायपुर में AICTE और शिक्षा मंत्रालय के इनोवेशन सेल द्वारा आयोजित प्रतिष्ठित IIC रीजनल मीट 2025 का आयोजन हुआ. कार्यक्रम में देशभर से आए इनोवेशन एम्बेसडर, स्टार्टअप फाउंडर्स, इकोसिस्टम एनाब्लर्स, शिक्षाविदों और उद्योग जगत की प्रमुख हस्तियों ने भाग लिया, जिससे परिसर नवाचार ऊर्जा से भर उठा.
यह भी पढ़ें : नई जमीन गाइडलाइन को लेकर पूर्व सीएम बघेल का बड़ा बयान, कहा- यह आदेश अव्यावहारिक, होने वाला है बहुत बड़ा खेल
कार्यक्रम का उद्घाटन छत्तीसगढ़ के राज्यपाल रामेन डेका, तकनीकी शिक्षा मंत्री गुरु खुशवंत साहेब, AICTE इनोवेशन सेल के डिप्टी डायरेक्टर डॉ. निखिल कांत, SGES भिलाई के चेयरमैन आईपी मिश्रा और सेक्रेटरी एवं चेयरमैन (BG) निशांत त्रिपाठी की उपस्थिति में संपन्न हुआ. इसी दौरान AICTE चेयरमैन प्रो. टीजी सीताराम ने देश के विभिन्न शहरों तिरुनलवेली, विजयवाड़ा, इंदौर, मुंबई, देहरादून, वाराणसी, पटना, राजकोट और बेंगलुरु में एक साथ आयोजित रीजनल मीट्स का वर्चुअल सेंट्रल उद्घाटन किया.

अपने संबोधन में राज्यपाल डेका ने कहा कि भारत को वैश्विक नेतृत्व दिलाने के लिए उच्च शिक्षण संस्थानों को इनोवेशन, रिसर्च और प्रॉब्लम सॉल्विंग आधारित स्वरोजगार की दिशा में आगे बढ़ना होगा. वहीं तकनीकी शिक्षा मंत्री गुरु खुशवंत साहेब ने स्वदेशी उद्यमिता, छात्रों के अनुसंधान कार्य और नवाचार आधारित मॉडल को बढ़ावा देने पर जोर दिया..कार्यक्रम में 600 से अधिक प्रतिभागियों – स्टूडेंट इनोवेटर्स, फैकल्टी लीडर्स, स्टार्टअप फाउंडर्स, इंडस्ट्री विशेषज्ञों, इनक्यूबेटर्स और विभिन्न संस्थानों के IIC सदस्यों ने सक्रिय रूप से हिस्सा लिया.

मीट में आयोजित YUKTI स्टार्टअप एवं AICTE प्रोडक्ट प्रदर्शनी, स्वदेशी उद्यमी एवं स्वदेशी बोध प्रदर्शनी, तथा विशेषज्ञों द्वारा मूल्यांकित IIC पोस्टर प्रस्तुति विशेष आकर्षण का केंद्र रहीं. SSIPMT में आयोजित यह राष्ट्रीय मीट अकादमिक जगत, उद्योग और स्टार्टअप सेक्टर के बीच सहयोग को गहरा करते हुए इनोवेशन-आधारित विकास, स्वदेशी उद्यमिता और तकनीक-संचालित आत्मनिर्भर भारत की दिशा में मजबूत कदम साबित हुई.

IIC कोऑर्डिनेटर डॉ. नवीन जैन ने कहा कि यह आयोजन SSIPMT की नवाचार और उद्यमिता को बढ़ावा देने की प्रतिबद्धता को और मजबूत करता है तथा छत्तीसगढ़ को उभरते स्टार्टअप हब के रूप में स्थापित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा. वहीं चेयरमैन (BG) निशांत त्रिपाठी ने कहा कि इस राष्ट्रीय मीट की मेजबानी संस्थान के लिए गर्व की बात है और यह आयोजन छात्रों, शोधकर्ताओं और युवा उद्यमियों के लिए मजबूत इनोवेशन-ड्रिवन इकोसिस्टम तैयार करने की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें

