विकास कुमार/सहरसा। बिहार विधानसभा चुनाव के बीच सहरसा से एक विवादित बयान ने राजनीतिक और सामाजिक हलकों में खलबली मचा दी है। महागठबंधन में शामिल इंडियन इनक्लूसिव पार्टी (IIP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और सहरसा विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार आईपी गुप्ता का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वे जातिगत उकसावे की भाषा बोलते नजर आ रहे हैं।

गर्दन में दांत फंसा दो

एक सार्वजनिक कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए आईपी गुप्ता ने कहा अगर यादव लाठी मारे, या राजपूत, भूमिहार, कोढ़ी, कुर्मी जैसी दबंग जातियां हमला करें तो मार खाते मत रहो। अगर तुम्हारे पास लाठी नहीं है, तो उसकी गर्दन में दांत फंसा दो और तब तक दबाए रखो जब तक उसकी गर्दन ना कट जाए।

इंटरनेट पर वीडियो वायरल हो गया

इस बयान के बाद से इंटरनेट पर वीडियो वायरल हो गया है और लोग इस पर तीखी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। इस बयान को कई लोग उकसावे भरा, गैर-जिम्मेदाराना और चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन बता रहे हैं। लोगों का कहना है कि ऐसे बयान न केवल चुनाव आयोग की गाइडलाइन का उल्लंघन करते हैं, बल्कि इससे कानूनी कार्रवाई का रास्ता भी साफ होता है।

प्रशासन से तत्काल कार्रवाई की मांग

स्थानीय नागरिक संगठनों ने इस बयान की निंदा करते हुए जिला प्रशासन और निर्वाचन आयोग से तत्काल जांच और कड़ी कार्रवाई की मांग की है। हालांकि अभी तक किसी आधिकारिक जांच या FIR की पुष्टि नहीं हो सकी है, लेकिन प्रशासन के स्तर पर हलचल तेज हो गई है।

महागठबंधन की छवि पर असर?

आईपी गुप्ता खुद को राजद नेता तेजस्वी यादव का सहयोगी बताते हैं, उनके इस बयान से महागठबंधन की छवि पर भी सवाल उठ रहे हैं। विपक्षी दलों ने इस बयान को लेकर महागठबंधन की नीयत पर सवाल उठाना शुरू कर दिया है।राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि चुनाव के इस नाजुक मोड़ पर इस तरह की बयानबाजी महागठबंधन के लिए राजनीतिक नुकसान का कारण बन सकती है। बता दें कि यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है, लेकिन लल्लूराम.कॉम इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता।