नोएडा. IIT बाबा उर्फ अभय सिंह से मारपीट हुई है. नोएडा के एक निजी चैनल में उनके साथ ये घटना हुई है. IIT बाबा ने थाना सेक्टर 126, नोएडा में इसकी शिकायत दर्ज कराई है. उन्होंने चैनल में इंटरव्यू के दौरान मारपीट का आरोप लगाया है. चैनल के मीडियाकर्मियों पर बदसलूकी करने और जबरदस्ती कमरे में बंद करने का भी आरोप लगाया है.

जानकारी के मुताबिक आईआईटी बाबा को एक न्यूज चैनल ने अपने यहां डिबेट के लिए बुलाया. वहां तर्क-वितर्क शुरू हो गया. डिबेट में शामिल अन्य बाबाओं ने आईआईटी बाबा के खिलाफ हंगामा किया. इसके बाद आईआईटी बाबा पुलिस चौकी के बाहर बैठ गए. उन्होंने आरोप लगाया है कि उनके साथ मारपीट की गई है. हालांकि पुलिस ने उन्हें समझाकर वापस भेज दिया.

इसे भी पढ़ें : इसे कहते हैं नोटों की बारिश: यूट्यूबर ने फ्लाईओवर से उड़ाए पैसे, बटोरने के लिए लगा जाम, बोला- कम पड़े तो बैंक से और लेकर आता हूं… देखिए Video

अभय सिंह ने तहरीर में लिखीं ये बातें

पुलिस को दी गई तहरीर में उन्होंने कहा है कि ‘मुझे एक चैनल में इंटव्यू के लिए बुलाया गया था. चैनल की गेस्ट कोर्डिनेटर ने इंटरव्यू के लिए बकायदा फ्लाइट की टिकट बुक की थी. इंटरव्यू के दौरान मौजूद मीडिया कर्मियों ने मेरे साथ बदसलूकी की. इस दौरान बाहर से कुछ भगवा वेशधारी लोग न्यूजरूम के अंदर आए और मेरे साथ हाथापाई की. मुझे जबरदस्ती कमरे के अंदर बंद करने का प्रयास किया गया.’

शिकायत में आगे लिखा है कि ‘उस दौरान वहां मौजूद स्वामी वेदमूरती नंद सरस्वती नाम के एक भगवाधारी व्यक्ति ने मुझ पर डंडे से प्रहार किया. इस पूरी घटना के दौरान मैंने आत्मरक्षा करते हुए अपने आप को डंडे से बचाया और एक कोने में बैठकर पुलिस सहायता का इंतजार किया. पूरी घटना के दौरान मेरी इंस्टाग्राम पर लाइव वीडियो चलता रहा, जिसमें अनेक साक्ष्य हैं. हालांकि बाद में उन लोगों ने उस व्यक्ति को भी बंद करवा दिया. हजारों लोग इंस्टाग्राम और प्रत्यक्षदर्शी के रूप में इस घटना के साक्षी हैं’.