
कानपुर. उत्तरप्रदेश के कानपुर में एक यूट्यूबर का फ्लाई ओवर से पैसे उड़ाने का वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है. जिसमें यूट्यूबर 50 हजार रुपये के 200-200 के नोट उड़ा रहा है. ये घटना चकेरी थाना क्षेत्र के चकती फ्लाई ओवर की बताई जा रही है.

युवक को पैसा उड़ाते देख पुल के नीचे पैसा लूटने के लिए लोगों की भीड़ लग गई. इससे पहले युवक ने आसपास के लोगों के साथ मिलकर बर्थडे केक काटा और बाद में फ्लाईओवर के ऊपर चढ़कर नोटों की बारिश करने लगा. बताया जा रहा है कि यूट्यूबर का नाम ‘जैद हिंदुस्तानी’है. पैसे बटोरने के चक्कर में कुछ लोग सड़क के बीच में आ गए, जिससे यातायात बाधित हो गया.

कम लग रहे हैं तो बताना और…
जानकारी के मुताबिक युवक चकेरी क्षेत्र का ही रहने वाला है. फ्लाईओवर पर चढ़कर युवक ने अपनी जेब से नोटों की गड्डी निकाली और एक-एक करके 200-200 के नोट उड़ाने लगा. इस तरह उसने 50 हजार रुपये उड़ा दिए. इतना ही नहीं उसने लोगों से कह रहा है कि अगर पैसे कम लग रहे हैं तो वह फिर बैंक जाकर ले आएगा. यह वीडियो सोशल मीडिया पर 28 फरवरी की रात से वायरल है.
जांच शुरू
घटना के बाद कानपुर पुलिस ने संज्ञान लिया और मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि यह पैसा कहां से आया और यूट्यूबर ने ऐसा क्यों किया. अगर यह कानून का उल्लंघन पाया गया, तो उस पर कार्रवाई की जा सकती है.
युवक को यहां से मिलता है पैसा
युवक कहता है कि उसका बर्थडे है, वह गरीब बच्चों के साथ मिलकर सेलिब्रेट करेगा और पैसे बांटेगा. इसके बाद युवक कथित तौर पर बैंक में फोन लगाता है. युवक बैंककर्मी से नए नोटों की डिमांड करता है. बैंककर्मी से युवक कहता है कि बाहर हजार रुपये की गड्डी 1500 में मिल रही है. माना जा रहा है कि बैंककर्मी ने पैसे देने से आनाकानी की. इस पर युवक बैंककर्मी से कहता है कि वह यूट्यूब और फेसबुक के जरिए पैसा कमाता है. अगर उसे पैसे नहीं दिए तो अपना खाता बंद करवा देगा. युवक चेक भी काटता दिख रहा है. वह अपने साथी से कहता है कि 50 हजार का चेक काट दो.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें