नई दिल्ली। आईआईटी-जेईई एडवांस परीक्षा 23 अगस्त को आयोजित की जाएगी. इस बात की घोषणा मानव संसाधन मंत्री रमेश पोखरियाल ने गुरुवार को की. आईआईटी-जेईई मेन परीक्षा और निट की घोषणा पहले ही मंत्री कर चुके हैं.

कोरोना वायरस के संक्रमण की वजह से गड़बड़ाए एकेडमिक कैलेंडर को केंद्रीय मानव संसाधन विभाग दुरुस्त करने में जुटा है. इस कड़ी में मंत्री रमेश पोखरियाल मंगलवार को आईआईटी-जेईई मेन की परीक्षा 18, 20, 21, 22 और 23 जुलाई को और निट की परीक्षा 26 जुलाई को आयोजित करने की घोषणा कर चुके हैं, इस दौरान उन्होंने एडवांस के तारीख की घोषणा बाद में करने की बात कही थी, जिसे आज पूरा कर दिया.