दीपक सोहले, बुरहानपुर। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के बुरहानपुर (Burhanpur) शहर की मेक्रो विजन एकेडमी स्कूल (Macro Vision Academy School) के छात्र माजिद हुसैन ने IIT JEE MAINS 2025 में 99.9992 परसेंटाइल हासिल किए है। उनकी इस उपलब्धि से परिवार, शिक्षक और स्कूल प्रशासन गर्व महसूस कर रहा है।

बदमाशों की गुंडागर्दी: मामूली टक्कर पर स्कूल बस चालक को बल्ले से पीटा, Video वायरल

माजिद के अलावा, शुभ जैन (99.88), साजिद हुसैन (99.84), आयुषी साहू (99.74), गौरव अड़वानी (99.66) समेत कई छात्रों ने शानदार प्रदर्शन किया। माजिद की सफलता के पीछे उनकी मेहनत, माता-पिता का सहयोग और मेक्रो विज़न एकेडमी के अनुभवी IIT फैकल्टी का मार्गदर्शन रहा।

बिरयानी बनने के बाद… नगर अध्यक्ष ने कहा- तेज पत्ती जैसे कांग्रेस ने अल्पसंख्यक समुदाय का किया इस्तेमाल

माजिद ने NSEC, INPhO, IOQM, NSEP, INMO, INChO जैसी कई राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय परीक्षाओं में भी टॉप किया है। अब माजिद का अगला मिशन IIT JEE ADVANCED 2025 में देशभर में टॉप करना है। उनकी सफलता अन्य छात्रों के लिए प्रेरणा है। मेक्रो विज़न एकेडमी के फाउंडर आनंद प्रकाश चौकसे और स्कूल प्रबंधन ने माजिद को इस शानदार उपलब्धि पर बधाई दी है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H