IIT-JEE Mains Result: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (National Testing Agency-NTA) ने आईआईटी-जेईई-मेन्स सेशन 2 का परिणाम बुधवार देर रात जारी कर दिया। जेईई मेन्स 2024 में 56 छात्रों को 100 पर्सेंटाइल मिला है। 100 पर्सेंटाइल पाने वाले उम्मीदवारों की सूची में दो लड़कियां भी शामिल हैं। कोटा की एक कोचिंग के स्टूडेंट नीलकृष्ण ने ऑल इंडिया टॉप किया है। दूसरी रैंक हासिल करने वाले दक्षेस संजय मिश्रा व रैंक चार पर आए आदित्य कुमार भी कोटा की कोचिंग से ही हैं। वहीं पश्चिम बंगाल की भूमिका साहा ने थर्ड जेंडर वर्ग में 56.6784820 पर्सेंटाइल हासिल किया है। छात्र ऑफिशियल वेबसाइट jeemain.nta.ac.in पर अपना स्कोरकार्ड देख सकते हैं।

Kotak Mahindra Bank: कोटक महिंद्रा बैंक के खिलाफ RBI की बड़ी कार्रवाई, नए क्रेडिट कार्ड्स जारी करने और ऑनलाइन कस्टमर बनाने पर लगाई रोक

इस बार अब तक का रिकॉर्ड तोड़ते हुए सबसे ज्यादा 56 स्टूडेंट्स ने 100 परसेंटाइल हासिल किया। इनमें कर्नाटक की सानवी जैन और दिल्ली की शायना सिन्हा, दो लड़कियां शामिल हैं। पिछली बार 43 स्टूडेंट्स ने 100 परसेंटाइल हासिल किया था। वहीं, सिर्फ एक छात्रा को 100 परसेंटाइल मिला था।

56 टॉपर्स में जनरल के 40 और OBC के 10
56 टॉपर्स में जनरल कैटेगरी से 40, OBC के 10 और जनरल-EWS के छह स्टूडेंट्स शामिल हैं। जिन ओबीसी छात्रों को 100 पर्सेंटाइल मिला है। इनमें 2-2 तेलंगाना, एक-एक महाराष्ट्र और आंध्र प्रदेश के हैं।

PM MODI की स्पीच के खिलाफ चुनाव आयोग ने शुरू की जांच, मुस्लिमों पर पीएम ने दिया था बयान

13 भारतीय भाषाओं में आयोजित की गई थी जेईई मेन परीक्षा
बता दें कि जेईई मेन की जनवरी सत्र की परीक्षा में 11,79,569 उम्मीदवार और अप्रैल सत्र की परीक्षा में 10,67,959 उम्मीदवार परीक्षा में शामिल हुए थे। जेईई मेन 2024 की परीक्षा हिंदी, अंग्रेजी समेत 13 भारतीय भाषाओं असमिया, बंगाली, अंग्रेजी, गुजराती, हिंदी, कन्नड़, मलयालम, मराठी, उड़िया, पंजाबी, तमिल, तेलुगु और उर्दू में आयोजित की गई थी। भारत में 391 शहरों में 571 परीक्षा केंद्र और विदेशों में 22 शहरों में परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। भारत के अलावा, मनामा, दोहा, दुबई, काठमांडू, मस्कट, रियाद, शारजाह, सिंगापुर, कुवैत सिटी, कुआलालंपुर, लागोस/अबूजा, कोलंबो, जकार्ता, मॉस्को, ओटावा, पोर्ट लुइस, बैंकॉक, वाशिंगटन डी.सी., अबू धाबी, हांगकांग और ओस्लो में भी यह परीक्षा आयोजित की गई थी। परीक्षा का पहला संस्करण जनवरी-फरवरी में आयोजित किया गया था, जबकि दूसरा संस्करण अप्रैल में आयोजित किया गया था। इसी जेईई मेन 2024 की मेरिट से अब टॉप ढाई लाख स्कोर वाले छात्र आईआईटी में दाखिले के लिए जेईई एडवांस 2024 की परीक्षा में शामिल होंगे। 

Nitin Gadkari: चुनावी भाषण देते समय मंच पर बेहोश होकर गिर पड़े नितिन गडकरी, थम गई थी सबकी सांसे

इन लोगों को मिला 100 पर्सेंटाइल 

  • शायना सिन्हा (नई दिल्ली) 
  • सान्वी जैन (कर्नाटक)
  • आरव भट्ट (गुरुग्राम)
  • शिवांश नायर (गुरुग्राम) 
  • आदित्य कुमार (राजस्थान)
  • यशनेल रावत (राजस्थान)
  • ईशान गुप्ता (राजस्थान)
  • अक्षत चप्लोत (राजस्थान)
  • हिमांशु (राजस्थान)
  • रचित अग्रवाल (पंजाब)
  • आदेशवीर सिंह (पंजाब)
  • वेदांत सैनी (चंडीगढ़)
  • हिमांशु यादव (उत्तर प्रदेश) 
  • माधव बंसल (दिल्ली)
  • तान्य झा (दिल्ली)
  • इस्पित मित्तल (दिल्ली)
  • भावेश रामकृष्णन कार्तिक (दिल्ली)
  • अरश गुप्ता (दिल्ली)

राज्यों के टॉपर

  • उत्तर प्रदेश: हिमांशु यादव
  • उत्तराखंड: शिवम अग्रवाल
  • हरियाणा: आरव भट्ट, शिवांश नायर
  • दिल्ली: शायना सिंहा, माधव बसंल, तान्य झा, इस्पित मित्तल, भावेश रामकृष्णन कार्तिक, अर्श गुप्ता
  • पंजाब: रचित अग्रवाल, आदेशवीर सिंह
  • चंडीगढ़: वेदांत सैनी
  • हिमाचल: अमृत कौशल
  • जम्मु-कश्मीर: सुशांत पाधा
  • लद्दाख: पदमा रिजवान
  • राजस्थान: आदित्य कुमार, हिमांशु,अक्षत चप्लोत, यशनेल रावत,ईशान गुप्ता।
  • मध्य प्रदेश: आदित्य प्रताप सिंह भदौरिया

CJI DY Chandrachud: सुनवाई के दौरान जब CJI डीवाई चंद्रचूड़ भगवान को करने लगे याद, कहा-भगवान का शुक्र है…