राकेश चतुर्वेदी, भोपाल/ गुना। मध्य प्रदेश के गुना जिले में पुलिस ने अवैध हथियार बनाने वाली एक फैक्ट्री पर छापेमार कार्रवाई की. इस दौरान पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जहां पुलिस को फैक्ट्री में बड़ी मात्रा हथियार बनाने का समान पुलिस जब्त किया है. साथ ही आरोपियों के पास से कट्टे और पिस्टल भी बरामद हुई है.

इसे भी पढ़ेः जर्जर मकानों को तोड़ने को लेकर भारी विवाद, निगम के एडिशनल कमिश्नर को जलाकर मारने की कोशिश

दरअसल, मामला कुंभराज थाना क्षेत्र के जामनेर गांव की है. बताया जा रहा है कि पुलिस ने दो दिन पहले एक आरोपी को अवैध हथियार रखने की सूचना पर गिफ्तार किया था. जिससे पुलिस पूछताछ कर रही थी. इस दौरान अवैध हथियार के कारखाने का खुलासा हुआ. जिसके बाद पुलिस ने संयुक्त तीन थानों के फोर्स भेज कर छापेमार कार्रवाई की. जहां पुलिस को भारी मात्रा में हथियार बनाने का समान मिला.

इसे भी पढ़ेः राजधानी में पानी में डूबने से 2 बच्चों की मौत, परिजनों ने दर्ज कराई थी गुमशुदगी की रिपोर्ट

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी लंबे समय से हथियार बनाकर असामाजिक तत्वों को सप्लाई कर रहे थे. आरोपी ने वेल्डिंग की दुकान की आड़ में अवैध हथियार बनाने का एक कारखाना खोल रखा था. पुलिस ने मौके से दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. जिनके पास से चार देसी कट्टे एक पिस्टल और चार जिंदा कारतूस मिले हैं. मामले में पुलिस अधीक्षक राजीव कुमार मिश्रा ने कहा कि आरोपियों से पूछताछ की जा रही है और भी बड़े खुलासे  हो सकते हैं.

इसे भी पढ़ेः हाईकोर्ट ने उप चुनाव टालने से किया इनकार, कहा- इलेक्शन कमीशन संवैधानिक संस्था, चुनाव कराना उसका अधिकार