प्रदीप गुप्ता, कवर्धा। शहर को स्मार्ट सिटी बनाने कवर्धा में इन दिनों अवैध कब्जा हटाने का अभियान चलाया जा रहा है. जहां पालिका और प्रशासन की टीम तोड़ू दस्ते के साथ पहुंच कर अवैध निर्माण पर जेसीबी चला रही है. रविवार सुबह अमले ने नवीन बाजार में फुटपाथ पर सब्जी बेचने वालों की दुकानों को तोड़ दिया.

प्रशासन की इस कार्रवाई पर भेदभाव का आरोप लग रहा है. पीड़ित सब्जी व्यवसाईयों ने आरोप लगाया है कि शहर में कई रसूखदारों के कब्जे हैं लेकिन प्रशासन उन पर कभी कार्रवाई नहीं करता. प्रशासन की लाठी हर बार सिर्फ गरीबों के ऊपर ही क्यों चलती है.

सब्जी व्यवसाईयों का कहना है कि सर्राफा लाइन में सबसे ज्यादा अतिक्रमण है वहां की गलियां काफी सकरी है और वहां से निकलने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है लेकिन उन पर कोई भी कार्रवाई करने की हिम्मत नहीं जुटाता. हालांकि जिला प्रशासन की तरफ से इन व्यवसाईयों को दूसरी जगह व्यावस्थापन किए जाने का आश्वासन जरुर दिया गया है.