रोहित कश्यप, मुंगेली. नियमों को ताक पर रखकर कॉलोनी निर्माण करना अब आम बात हो गई है. कृषि भूमि पर भूमिस्वामी से एग्रीमेंट कर छोटे-छोटे टुकडों में प्लाट काटकर बेच दिया जाता है. कम कीमत की लालच में इसे खरीदने वाले लोग जब मकान बनाकर रहने आते हैं तो उनके लिए बिजली, पानी जैसी मूलभूत सुविधाओं की पूर्ति कर पाना भी कठिन हो जाता है. इसी कड़ी में मुंगेली नगर पालिका क्षेत्र के पंडरिया रोड पेट्रोल पंप के पीछे स्वर्ण वाटिका के नाम से अवैध कॉलोनी निर्माण की शिकायत जिला पंचायत सदस्य लैला ननकू भिखारी ने एसडीएम से की है.

शिकायतकर्ता ने शिकायत में कहा है कि काॅलोनाइजर लाइसेंस लिए बगैर बिना भूमि का मद परिवर्तन कराए और कॉलोनी निर्माण के पूर्व ईडब्ल्यूएस की जमीन छोड़े बिना धड़ल्ले से प्लाटिंग करने और कॉलोनी बनाने का काम चल रहा है. इससे प्रशासन को मिलने वाले राजस्व की छति हो रही है. शिकायतकर्ता ने एसडीएम को दिए पत्र में यह भी उल्लेख किया है कि नगर पालिका क्षेत्र अंतर्गत पंडरिया रोड पेट्रोल पंप के पीछे स्वर्ण वाटिका नाम से कॉलोनी निर्माण के लिए न तो शासन से कोई अनुमति ली गई है और न ही कॉलोनी निर्माण के लिए जारी गाइडलाइन का पालन किया जा रहा है.

पत्र में यह भी उल्लेख किया गया है कि प्लाट बेचने वाले लोक लुभावने वादे करके भोले-भाले लोगों के साथ फिर छल करने से बाज नहीं आ रहे है. चूंकि प्लाट बिना डायवर्सन का है. इसमें टाउन एंड कन्ट्री प्लानिंग विभाग से भी अनुमति नहीं ली गई है, इससे शासन को राजस्व की क्षति हो रही है.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक