कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। ग्वालियर सेंट्रल जेल के अंदर अवैध वसूली के खेल का वीडियो गुरुवार को सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। जिसके बाद जेल प्रहरी पर निलंबन की गाज गिरी है। अब दूसरा वीडियो भी सामने आया है। इस वीडियो ने जेल के अंदर की चार दिवारी में लगी दीमक को उजागर कर दिया है। जेल में लगभग 8 दिन कैद रहे ग्वालियर के रहने वाले एक शख्स ने वीडियो जारी किया है। शख्स ने जेल प्रबंधन पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए हैं। प्रशासनिक जेलर ए एस नरवरिया और सिपाही रोहित शर्मा पर भ्रष्टाचार के आरोप लगा है। शख्स ने दारु पीने बाकायदा जेल के अंदर किस तरह वसूली की जाती है उसे बताते हुए वीडियो जारी किया है।

दरअसल, जेल में जेल प्रबंधन का बड़ा भ्रष्टाचार का खेल उजागर हुआ है। जेल में बंद रहे आरोपी ने वीडियो बनाकर वायरल किया है। ग्वालियर के जलालपुर के रहने वाले मलखान लोधी ने वीडियो बना कर जेल प्रबंधन पर अवैध वसूली के गंभीर आरोप लगाए हैं। प्रशासनिक जेलर उप जेल अधीक्षक ए एस नरवरिया और जेल प्रहरी रोहित शर्मा पर गंभीर आरोप लगे हैं। मलखान लोधी ने ए एस नरवरिया के इशारे पर अवैध उगाही का आरोप लगाया है। वीडियो में यह भी बताया गया है कि जेल के अंदर अंडर ट्रायल मुजरिमों से जबरन काम कराया जाता है। काम से बचना है तो 10 हजार से 1 लाख तक की रकम चुकानी होती है। जबकि जिन कैदियों को सजा कोर्ट से मिलती है सिर्फ उन्हीं से ही काम लिया जाता है।

जेल में अवैध वसूली मामले में बड़ी कार्रवाई: जेल प्रहरी निलंबित, पहले पैसा-पहले मुलाकात के जरिए चल रहा था भ्रष्टाचार का काला खेल

जेल के अंदर 600 रुपये में बीड़ी पैकेट

अंडर ट्रायल बंदियों से काम नहीं लिया जा सकता, लेकिन वहां डरा कर अवैध वसूली हो रही है। मलखान लोधी ने अपने वीडियो में जेल के अंदर अवैध मादक पदार्थ की रेट लिस्ट भी बताया है। जेल के अंदर 600 रुपये में बीड़ी पैकेट, 450 रुपये की तम्बाकू, 250 रुपये का गुटखा, 500 रुपये सिगरेट की डिब्बी मिलती है। प्रशासनिक जेलर नरवरिया और जेल प्रहरी रोहित शर्मा मिलकर यह अवैध वसूली का रैकेट चला रहे हैं। मामले की शिकायत DG साहब तक है लेकिन कोई एक्शन नहीं होता है।

महिला के साथ हैवानियत: एम्बुलेंस चालक ने किया दुष्कर्म, बच्ची का इलाज करवाने अस्पताल पहुंची थी पीड़िता  

अमीर लोगों से 5 लाख तक की वसूली

जेल के अंदर अमीर लोगों से 5 लाख तक की वसूली की जाती है वरना उनके साथ मोटे पट्टे से मार पिटाई की जाती है। मलखान लोधी ने यह भी बताया है कि वह अभी 20 जनवरी को ही जेल से बाहर आया है। 8 दिन के लिए एक मामले में जेल गया था। उसका रिकॉर्ड चेक किया जा सकता है। जेल के अंदर गुजरे 8 दिन के अंदर इस भ्रष्टाचार की तस्वीर को देखने के बाद यह वीडियो जारी किया गया है।

नरोत्तम मिश्रा ने राहुल गांधी को बताया पनौती: कहा- चुनाव चुनौतियों से नहीं पनौतियों से है, अपनी हार पर भी दिया बड़ा बयान

जेल में इन अधिकारियों को बताया ईमानदार

मलखान लोधी ने यह भी कहा है कि जेल में सिर्फ तीन ईमानदार अधिकारी है जिनमें विपिन दंडोतिया, नीरज यादव, डिप्टी जेलर और जेल अधीक्षक विदित सिरवैया है। गौरतलब है कि जेल में बंद कैदियों के परिजनों से मिलने के लिए वसूली के खेल का वीडियो गुरुवार को सामने आने के बाद से लगातार जेल प्रबंधन पर गंभीर आरोप लग रहे हैं।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H