कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर व्यापार मेले की पार्किंग में अवैध वसूली की शिकायत सामने आई है। एक ही सीरियल नम्बर की पर्ची से वसूली का खेल खुद ट्रैफिक पुलिस के अधिकारी ने पकड़ा। मामले में ASP ने सख्त कार्रवाई की बात कही है।

दरअसल ग्वालियर व्यापार मेले की पार्किंग में अवैध वसूली की शिकायत पर ट्रैफिक पुलिस मेले की पार्किंग में जांच करने पहुंची। ट्रैफिक पुलिस से सूबेदार अभिषेक रघुवंशी ने मौके पर पार्किंग में अवैध वसूली और एक ही सीरियल नम्बर की रसीद से वसूली का फर्जीवाड़ा भी पकड़ा। जिसके बाद मेला पार्किंग में मौजूद कर्मचारियों को जमकर फटकार लगाई। 

पुलिस को शिकायत मिल रही थी कि मेले में पार्किंग के नाम पर आने वाले सैलानियों से अवैध वसूली की जा रही है। सैलानियों ने पुलिस से मौके पर पार्किंग में अवैध वसूली की शिकायत भी दर्ज कराई। पार्किंग में मौजूद पार्किंग ठेकेदार के कर्मचारी लोगों से दुगने से ज्यादा पैसे वसूल रहे हैं इसकी लगातार शिकायतें हो रही हैं। पुलिस ने अवैध वसूली करने वाले कर्मचारियों के खिलाफ कड़ा सबक सिखाने FIR की तैयारी कर ली है। गौरतलब है कि मेले में हर रोज लगभग 10 से 20 हजार सैलानी घूमने आते है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H