अतीश दीपंकर, भागलपुर। जिले की नवगछिया मद्य निषेध थाना की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर झंडापुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत दयालपुर रेलवे ओवर ब्रिज पर जांच के क्रम में एक अशोक लेलैंड कंपनी के 6 चक्का ट्रक से 872.64 लीटर अवैध विदेशी शराब बरामद की है। साथ ही पुलिस ने दो युवकों को भी गिरफ्तार किया है, जिसमें एक युवक उत्तर प्रदेश का है, जबकी दूसरा युवक बिहार का रहने वाला है।

बरामद शराब की अनुमानित कीमत लगभग ₹10,46,400 बताई गई है। गिरफ्तार युवक उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिला के लोनी थाना के वार्ड नंबर 47 का रहने वाला है, जिसका नाम कायनाम गुलशेर, उम्र 26 वर्ष है। वहीं दूसरे युवक बिहार के मुजफ्फरपुर जिला के ढोली सकरा थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 8 का निवासी है, जिसका नाम विकास कुमार, उम्र 27 वर्ष है।

यह ऑपरेशन थानाध्यक्ष के नेतृत्व मे किया गया। जिसमें मद्यनिषेध विभाग के अवर निरीक्षक राजु कुमार, और सहायक अवर निरीक्षक देवानंद मांझी, अन्य सिपाही और गृहरक्षक बल के जवान शामिल थें।

ये भी पढ़ें- Bihar Crime: सहरसा में बेखौफ बदमाशों के हौसले बुलंद, जमीन विवाद में युवक को घर से बाहर खींचकर मारी गोली