Illegal Immigrants: केंद्रीय सरकार ने कहा कि 487 अवैध भारतीय प्रवासियों को अमेरिकी अधिकारियों ने पहचान लिया है और उन्हें जल्द ही भारत भेजा जाएगा. इसलिए सवाल उठता है कि क्या एक बार फिर अमेरिकी सरकार अवैध भारतीय प्रवासियों को बेड़ियां पहनाकर वापस भेजेगी. क्योंकि अप्रवासियों की पहली खेप में आए लोगों के हाथों में हथकड़ी और पैरों में बेड़ियां थीं, विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने शुक्रवार को कहा कि अमेरिका ने हथकड़ी लगाकर अवैध प्रवासियों को वापस भेजे जाने के मुद्दे पर चिंता जाहिर की है और यह भी कहा कि इस तरह के व्यवहार से बचा जा सकता था.

BSF का बड़ा एक्शन; भारत-बांग्लादेश सीमा पर 10 अवैध घुसपैठिए और 3 भारतीय दलाल गिरफ्तार

298 लोगों का साझा किया गया है विवरण

विदेश सचिव ने कहा कि 487 भारतीय नागरिकों को अमेरिका से भेजे जाने के लिए चिह्नित किया गया है, जिनमें से 298 का विवरण भारत के साथ साझा किया गया है. विदेश सचिव ने कहा कि अमेरिका ने भेजी गई जानकारी का सत्यापन किया जा रहा है. विदेश सचिव ने कहा कि हथकड़ी लगाकर अवैध प्रवासियों को वापस भेजने की अमेरिकी नीति 2012 से लागू है, लेकिन उन्होंने यह भी कहा कि भारत ने अमेरिकी प्रशासन को साफ कर दिया है कि वह निर्वासित भारतीयों के साथ ऐसा कोई भी कदम नहीं उठाएगा.

सुप्रीम कोर्ट की पुलिस को फटकार, कहा- बिना कारण बताए किसी व्यक्ति को गिरफ्तार करना संविधान का उल्लंघन

दुर्व्यवहार हम नहीं करेंगे बर्दाश्त

शुक्रवार कोविदेश मंत्री एस जयशंकर ने गुरुवार कोसदन में दिए बयान का हवाला देते हुए विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने कहा कि विदेश मंत्री ने सदन कोमानक संचालन प्रक्रिया की जानकारी दी है. उन्होंने कहा कि विदेश मंत्री ने सदन कोबताया कि ऐसा कानून 2012 से ही अमेरिका में लागू है और भारत ने अमेरिकी अधिकारियों से स्पष्ट रूप से कहा है कि भेजे जाने वाले प्रवासियों के साथ कोई दुर्व्यवहार नहीं होना चाहिए. अगर ऐसा होता है तो हम मुद्दे को उठाते रहेंगे.

एजेंटों के नेटवर्क हो रही जांच

साथ ही, प्रवर्तन निदेशालय फर्जी दाखिले के जरिए भारतीयों को अवैध रूप से अमेरिका में प्रवेश करने में मदद करने वाले भारत, कनाडा और अमेरिका में काम करने वाले एजेंटों और मददगारों के खिलाफ कार्रवाई की तैयारी कर रहा है. ED ने बताया कि 8,500 से अधिक रुपये की लेन-देन करने वाले एजेंटों और मददगारों भी जांच के दायरे में हैं.

‘और लड़ो आपस में’… उमर अब्दुल्ला का AAP और कांग्रेस पर तंज, दिल्ली चुनाव रिजल्ट को लेकर किया पोस्ट

5 फरवरी को अमेरिका से डिपोर्ट किए गए थे 104 अवैध भारतीय प्रवासी

5 फरवरी को 104 भारतीय अप्रवासियों को अमेरिकी सेना का विमान सी-17 लेकर वापस भारत भेजा गया. 35 घंटे की सफर के बाद सभी को हाथों में हथकड़ी और पैरों में बेड़ियों से जकड़कर लाया गया था.

PM मोदी जाएंगे अमेरिका

मिस्री ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी एकमात्र वैश्विक नेता होंगे जो शपथ ग्रहण के बाद अमेरिका जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि भारत-अमेरिका संबंधों के गहरे संबंधों का संकेत इस बात से मिलता है कि उनके दौरे में राष्ट्रपति ट्रंप से सीमित और प्रतिनिधि स्तर पर बातचीत होगी, साथ ही बिजनेस लीडर्स से भी बातचीत होगी. मिस्री ने राष्ट्रपति ट्रंप के पहले कार्यकाल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दो अमेरिकी दौरों का भी उल्लेख किया, जिन्होंने कहा कि मोदी और ट्रंप के बीच एक नजदीकी केमिस्ट्री रही है और दोनों देशों के बीच एक मजबूत व्यापार, निवेश, काउंटर टेररिज्म, इंडो पैसिफिक और पीपल टू पीपल संबंध है, जो प्रधानमंत्री के इस दौरे के आखिर में साझा बयान होगा. उन्होंने कहा कि डिफेंस और ट्रेड समेत कई मुद्दों पर फोकस होगा.