राम कुमार यादव अम्बिकापुर । लॉकडाउन में शराब दुकानों के बंद होने के बाद फल-फूल रहे अवैध महुआ शराब की बिक्री के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. इस कड़ी में गांधीनगर थाना क्षेत्र के दो आरोपियों से 100 लीटर महुआ शराब और लगभग 300 किलो महुआ लहान जब्त किया गया है .


मुखबिर से सूचना मिली की गांधीनगर वार्ड क्रमांक 7 निवासी फिलमोहन लकड़ा अपने घर में भारी मात्रा में शराब रखकर बिक्री कर रहा है. इसके आधार पर आबकारी उप निरीक्षक रंजीत गुप्ता ने सुबह फिलमोहन के घर दबिश दी, जहां उसके कब्जे से 80 लीटर महुआ शराब जब्त की गई. इसी तरह गांधीनगर थाना क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 3 निवासी राजेंद्र खेस के घर से 20 लीटर महुआ शराब जब्त की गई. दोनों मामलों में आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए आरोपियों को रिमांड के लिए न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल दाखिल का आदेश दिया गया.

इस कार्रवाई में आबकारी उप निरीक्षक रंजीत गुप्ता के साथ हमराह स्टाफ में आबकारी आरक्षक रामखेलावन गुप्ता, जय प्रकाश चौबे, गिरजा शंकर शुक्ला, अनिल गुप्ता, रमेश दुबे, कमलेश्वर राजवाड़े, श्यामसुंदर पैकरा और ज्योति मिंज मौजूद रहे.