सुप्रिया पाण्डेय, रायपुर. राजधानी पुलिस ने आज एक कार से 13 पेटी अवैध शराब जब्त किया है. जब्त शराब मध्य प्रदेश की है, जिसे जगदलपुर ले जाया जा रहा था. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं दूसरा आरोपी दुर्घटना के बाद फरार हो गया है. जिसकी पुलिस तलाश कर रही है.

पुलिस ने बताया कि सुबह मुझे फोन आया कि कंट्रोल रूम से रिंग रोड नंबर 3 के पास एक कार एक्सीडेंट हुआ है. एक्सीडेंट की सूचना पर प्रधान आरक्षक पुरुषोत्तम साहू और संतोष चंद्राकर मौके पर पहुंचे. लोगों की भीड़ जुटी थी. क्षतिग्रस्त गाड़ियां वहीं पर खड़ी थी. वहां उपस्थित लोगों ने बताया कि सिटी होंडा कार क्रमांक सीजी 04 जेए 4001 जिसमें अवैध शराब भरा है और कार चालक ने प्रार्थी का वाहन क्षतिग्रस्त कर दिया. उसे भी चोट आई है. मौके पर पहुंचकर अन्य लोगों के बताए अनुसार विधिवत कार्रवाई की गई.

आरोपी को थाने लेकर आए और मौके से 13 पेटी शराब जब्त किया गया, जो धार मध्य प्रदेश की फैक्ट्री से बना हुआ है. लगभग 56160 रुपए का शराब 112.320 बल्क लीटर जब्त किया गया है.  लगातार सर्चिंग जारी हैं और पूर्णतया प्रयास किया जा रहा है कि अवैध शराब की तस्करी पर रोक लगे.

आरोपी ने बताया कि एमपी से लाए हैं. एमपी के जंगल में किसी अज्ञात व्यक्ति ने शराब लाकर डंब करवाया है. पूछताछ में अपना नाम रामचंद्र पिता धनु (32 साल) कैंप वन भिलाई निवासी बताया, जो मूलतः उत्तर प्रदेश का रहने वाला है. साथी में ड्राइवर भी था, जिसके चेहरे पर चोट लगी थी. लोगों की भीड़ और आक्रोश को देखकर वहां से भाग गया. जिसकी पुलिस तलाश कर रही है.

पुलिस का कहना है कि शराब को बेमेतरा कुम्हारी से सीधे रायपुर, फिर जगदलपुर ले जाना था, लेकिन ड्राइवर को नींद लग गई और मंदिर में टकरा गई. जिसके बाद पता चला कि गाड़ी में अवैध शराब है. आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है.