मनीष मारू, आगर मालवा। आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर आचार संहिता लागू होते ही पुलिस प्रशासन एक्शन मोड में आ गया है। पुलिस प्रशासन को आगर जिले के सुसनेर में मादक पदार्थ के मामले में बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने डेढ़ करोड़ से भी ज्यादा की शराब जब्त की है। कंटनेर में भरकर शराब की तस्करी की जा रही थी।

इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया है। जहां से उसे जेल भेजा गया है। पकड़ी गई शराब की कीमत 1 करोड़ 17 लाख 67 हजार रुपये है। वहीं 35 लाख का कंटेनर भी जब्त हुआ है। जब्त शराब कि मात्रा 10539 लीटर है। इसमें विभिन्न प्रकार की शराब शामिल है।

Gun वाली दादी: कंधे पर बंदूक टांग अचानक थाने पहुंची 70 साल की बुजुर्ग, सब रह गए हैरान…

आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई

सुसनेर एसडीओपी देवनारायण यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि आगामी लोकसभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए सुसनेर थाना पुलिस टीम ने आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई कर आरोपी को गिरफ्तार किया है। आचार संहिता के मद्देनजर सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H