Rohtas News: रोहतास जिले में अवैध लॉटरी के कारोबार पर बड़ी कार्रवाई करते हुए एसटीएफ ने गुरुवार को 45 करोड़ रुपये की अवैध लॉटरी और छपाई में इस्तेमाल होने वाले उपकरण जब्त किए हैं. गुप्त सूचना के आधार पर यह छापेमारी चेनारी थाना क्षेत्र के खुरमाबाद स्थित इब्राहिमपुर में एक राइस मिल में की गई. शाहाबाद रेंज के DIG सत्यप्रकाश और रोहतास एसपी रोशन कुमार ने इस कार्रवाई की पुष्टि की है. पुलिस के मुताबिक डेढ़ साल से ये अवैध कारोबार चल रहा था.

103 मजदूरों को हिरासत में लिया गया

डीआईजी सत्यप्रकाश ने बताया कि यह अंतरराज्यीय गिरोह राइस मिल की आड़ में पिछले डेढ़ साल से अवैध लॉटरी का कारोबार चला रहा था. छापेमारी के दौरान मौके पर 103 मजदूरों को लॉटरी छापते हुए हिरासत में लिया गया है. इनसे पूछताछ में चौंकाने वाले खुलासे हुए. गिरोह का मुख्य सरगना डेहरी का रहने वाला पवन झुनझुनवाला है, जो पहले भी कई आपराधिक मामलों में जेल जा चुका है.

ईडी और ईओयू मामले की करेगी जांच

गुप्त सूचना के आधार पर बारह पत्थर मोहल्ले के 3 घरों में एसटीएफ ने छापेमारी की थी. एसटीएफ को यह पता चला था कि तीनों घर के लोग लॉटरी बेचने का काम करते है. 72 घंटे की छापेमारी में इस बात का खुलासा हुआ कि यहां लॉटरी की छपाई की जाती थी. करोड़ों रुपये का यह धंधा छुपकर किया जा रहा था. अब इस मामले की जांच ईओयू और ईडी करेगी. फिलहाल पकड़े गये 103 मजदूरों को कल 17 जनवरी को कोर्ट में प्रस्तुत किया जाएगा. फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है.

ये भी पढ़ें- गोपालगंज में 53 पुलिस अधिकारियों के खिलाफ दर्ज हुआ मुकदमा, पुलिस महकमे में मचा हड़कंप, जानें पूरा मामला?