Illegal Migrants In US: अच्छी जिंदगी की तलाश इंसान को कहां-कहां ले जाती है। उसी में एक ख्वाब है अमेरिका (America) में जाकर आलीशान और शोहरत वाली जिंदगी जीना। ये रास्ते कभी गैरकानूनी और जोखिम भरे भी होते हैं, जो जिंदगी को आशंकाओं से भर देते हैं। इंसान कब बेवतन हो जाए, कहा नहीं जा सकता। कुछ इसी सच्चाई को दिखा रही हैं, अमेरिका से अवैध प्रवासियों को बेदखल करती हुई तस्वीरें। तस्वीरों में किसी के हाथों में जंजीर बंधी है, कोई कतार में खड़ा है। वहीं भविष्य की अनिश्चितताओं से घिरी हुई आंखें और मायूसी चेहरे के साथ वतन वापसी इंतजार कर रहा है।
बता दें कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) की डिपोर्टेशन पॉलिसी (Deportation Policy) ने दुनियाभर में उथल-पुथल मचा दी है। ट्रंप के आदेश के बाद अमेरिका (America) में रहे अवैध प्रवासियों (Illegal migrants) को उनके मुल्क भेजा जा रहा है।
डोनाल्ड ट्रंप ने अवैध प्रवासियों को कभी ‘अवैध एलियंस’ तो कभी ‘अपराधी’ करार दिया है। अब अमेरिका से इन्हें सेना के भारी-भरकम विमानों में लादकर, अपराधियों की तरह हाथ-पैर बांधकर वतन भेजा जा रहा है।
अमेरिका के नए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चुनावी प्रचार के दौरान यह वादा किया था कि वे अमेरिका में आए अवैध प्रवासियों पर कड़ी कार्रवाई करेंगे। ट्रंप के पद संभालने के बाद, अवैध प्रवासियों के लिए खतरे की घंटी बजने लगी थी, लेकिन किसी को यह अंदाजा नहीं था कि यह सब इतनी जल्दी हो जाएगा।
अमेरिका ने अवैध प्रवासियों के खिलाफ सख्त कदम उठाना शुरू किया है। मैक्सिको, भारत, पाकिस्तान, क्यूबा और कई अफ्रीकी देशों से अवैध प्रवासियों को अमेरिका से बेदखल किया जा रहा है। इन प्रवासियों की ख्वाहिश थी कि अमेरिका को अपना वतन बनाएं। हालांकि इनके और अरमान ट्रंप की सत्ता में लौटते ही चकनाचूर हो गए।
हाल ही में रिपब्लिकन पार्टी के सांसदों से बात करते हुए ट्रंप ने गर्व से ऐलान किया था कि इतिहास में पहली बार, हमारी सरकार इन ‘अवैध एलियंस’ को सेना के विमानों में भरकर वापस भेज रही है. जो लोग सालों से हमें मूर्ख समझकर हंस रहे थे, अब वही हमारा सम्मान करेंगे! ट्रंप ने जो कहा था, अब वही कर दिखाया है! अमेरिका अब इन ‘अवैध एलियंस’ पर जरा भी रहम नहीं कर रहा है. सेना के विमानों में भरकर इन्हें बेदखल किया जा रहा है।
104 अवैध अप्रवासी भारतीय भी वतन पहुंचे
अमेरिका का सैन्य विमान 104 अवैध अप्रवासी भारतीयों को लेकर भी पंजाब के अमृतसर में बुधवार को उतरा। जैसे ही फ्लाइट की लैंडिंग हुई सोशल मीडिया पर एक पोस्ट वायरल हो गया, जिसमें दावा किया गया कि यात्रा के दौरान लोगों को हथकड़ी लगाई गई और अपमानित किया गया। सरकार ने अब इस मामले पर सफाई दी है और पोस्ट की हकीकत बताई।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक