अमेठी. जिले मेंअवैध खनन का कारोबार तेजी से चल रहा है. खनन पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस ने एक जेसीबी तीन ट्रैक्टर टाली सहित एक बाइक सीज कर दिया. मामले में खनन में संलिप्त पांच लोगों के विरुद्ध निरोधात्मक कार्रवाई भी की गई है. पुलिस की कार्रवाई से खनन माफियों में हड़कंप मच गया है.

पुलिस अधीक्षक कार्यालय द्वारा जारी सूचना के अनुसार जिले के जामों थाना क्षेत्र अंतर्गत रामगढ़िया मजरे परशुराम में मंगलवार को तालाब में अवैध खनन चल रहा था. जिसकी सूचना पर जामों एसएचओ विवेक सिंह अपनी टीम के साथ वहां पहुंच गए. पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए मौके से एक जेसीबी, टीम टैक्ट्रर ट्राली और एक मोटरसाइकिल को सीज कर दिया. जिसमें आइसर 333 ट्रैक्टर संख्या यूपी 36 ए 4177, एक आइसर 368 ट्रैक्ट्रर यूपी 36 ई 9565, एवं महिन्द्रा ट्रैक्टर-ट्रॉली और मोटरसाइकिल बिना नंबर प्लेट के पाए जाने पर सीज कर दिया.

इसे भी पढ़ें – UP News : अवैध खनन के दौरान मिट्टी में दबे तीन मजदूर, एक की मौत

सीज वाहनों को सुरक्षित थाना परिसर में पुलिस ने खड़ा करा दिया है. इसके साथ ही खनन में संलिप्त पांच व्यक्तियों के विरुद्ध पुलिस ने निरोधात्मक कार्रवाई भी की है. पुलिस द्वारा इतनी बड़ी कार्रवाई से इलाके के खनन माफियाओं में हड़कंप मच गया है. आसपास के थाना क्षेत्रों में भी इसका असर दिखाई दिया. अब बड़ा सवाल यह है कि जिले के अन्य थाना क्षेत्रों में हो रहे अवैध खनन से जिला प्रशासन और पुलिस विभाग कैसे निकलेगा.

जामो थाना प्रभारी विवेक सिंह ने बताया की थाना क्षेत्र के रामगढ़िया परशुराम पुर में तालाब में अवैध खनन की सूचना मिली थी. पुलिस टीम के साथ दबिश देकर पकड़े गए वाहनों को सीज करते हुए थाना परिसर में खड़ा करा दिया गया है. उन्होंने कहा कि किसी भी हालत में अवैध खनन नही होने दिया जाएगा.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक