संदीप सिंह ठाकुर, लोरमी. मुंगेली जिले के खुड़िया वन परिक्षेत्र इन दिनों सुरक्षित नहीं है. पिछले वर्ष की तरह इस बार भी कवर्धा जिले के बोड़ला कुकदुर समेत कई गांव के सैकड़ों लोग खुड़िया वन परिक्षेत्र अंतर्गत भूतकछार में अतिक्रमण कर 100 से अधिक झोपड़ी बनाकर रह रहे थे, जिन्हें बेदखल करने की कार्रवाई की जा रही है.

चर्चा है कि पहले की तरह इस बार भी वनभूमि पर जबर्दस्ती अतिक्रमण करने वालों से जंगल में कब्जा करने के लिए कुछ लोगों ने पैसों का लेनदेन किया है. इसके बाद अब कवर्धा जिले के ग्रामीण जंगलों में अतिक्रमण करने घुस रहे हैं. पिछले साल भी इसी वन परिक्षेत्र में इनके कुछ सदस्यों ने अवैध कब्जा करने हजारों हरे भरे पेड़ों की बलि चढ़ा दी थी. इस मामले में दर्जनभर से अधिक लोगों के खिलाफ वन अधिनियम के तहत अपराध दर्ज कर गिरफ्तार करते हुए जेल दाखिल किया गया था, लेकिन उनके द्वारा इस वर्ष भी जंगल में खेती करने की नियत से अवैध कब्जा किया जा रहा है, जिन्हें समझाकर वापस जाने की अपील वन विभाग के तमाम अधिकारी समेत पुलिस और राजस्व विभाग के अधिकारी कर रहे हैं.

वन क्षेत्र में गश्त बढ़ाएंगे: एसडीओ
इस ले में वन विभाग लोरमी के एसडीओ मानवेंद्र ने बताया कि कवर्धा जिले के ग्रामीण किसी के बहकावे में आकर जंगल की जमीन में कब्जा कर पट्टा लेने का प्रयास कर रहे हैं. सभी ग्रामीणों को कानून के बारे में जानकारी देते हुए जंगल से बाहर जाने समझाया गया है. आने वाले दिनों में वनक्षेत्र में गश्ती बढ़ाई जाएगी, ताकि इस तरह की घटना न हो.