रायपुर। राजधानी रायपुर में मंगलवार को पंडरी कपडा मार्केट की 40 दुकानों को सील कर दिया गया है. हालांकि निगम की इस कार्रवाई को लेकर व्यापारियों का विरोध भी शुरू हो गया है.
दरअसल रायपुर का पंडरी कपडा मार्केट प्रदेश का सबसे बड़ा मार्केट है. यही वजह है कि यहां आए दिन शहरी और बाहरी लोगों का आना जाना लगा रहता है. जिससे सबसे बड़ी परेशानी आम जनता को ट्रैफिक से होती है. हालांकि ये परेशानी कोई नई नहीं है. व्यापारियों ने सड़कों पर अवैध कब्ज़ा कर सडकों के किनारे दुकानें बना ली है और पार्किंग को लेकर जगह भी नहीं छोड़ी गई है.
ऐसे में ट्रैफिक की समस्या होना लाज़मी है और इस समस्या से निपटने जब निगम अमला कार्रवाई करने पहुंचता है तो बीजेपी और कांग्रेस के नेता इसका विरोध करने सड़कों पर उतर आते हैं.
आज भी ऐसा ही हुआ. एक तरफ स्थानीय बीजेपी विधायक श्रीचंद सुंदरानी ने मौके पर पहुंचकर निगम अधिकारियों को कार्रवाई रोकने की बात कही, तो वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस पूर्व विधायक कुलदीप जुनेजा भी व्यापारियों का समर्थन करने पहुंच गए. आखिरकार विधायक सुंदरानी, चेंबर ऑफ़ कॉमर्स के अध्यक्ष और सभी व्यापारियों ने 3 घंटे का समय निगम अधिकारियों को दिया है. उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि ३ घंटे में कार्रवाई को वापस नहीं किया गया तो पूरा पंडरी कपड़ा मार्केट अनिश्चितकालीन बंद किया जाएगा. यही नहीं ज़रूरत पड़ने पर रायपुर बंद की बात भी कही है.