बिलासपुर। जिले के देवरीखुर्द नगरवासियों ने नरेश लिखमानिया तोरवा निवासी के खिलाफ अवैध कब्जे को लेकर कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर शिकायत की है. लोगों ने आवेदन में शिकायत किया है कि नरेश लिखमानिया कूट रचना कर शासकीय तालाब पर अवैध कब्जा किया गया है. साथ ही इस जमीन पर पटाई कर निजी उपेयाग के लिए धड़ल्ले से उपयोग किया जा रहा है. जिसकी शिकायत कलेक्टर, अनुविभागीय अधिकारी और तहसीदार से वार्डवासियों ने आवेदन सौंप कर की है.

शिकायतकर्ता नगरवासियों ने आवेदन में लिखा है कि नरेश लिखमानिया के द्वारा खसरा नम्बर 1319 एवं 1321 जो कि शासकीय भूमि. (चारागाह) मद में दर्ज होकर शासन की भूमि (चारागाह) मद में दर्ज होकर शासन की भूमि है, तथा शासन की संपत्ति है, उक्त भूमि रकबा 1.55 एकड़ पर बेजा कब्जा/अवध अतिक्रमण किया है.

शिकायत में ग्राम देवरीखुर्द एवं तोरवा हेमूनगर के लोगों ने बताया कि इस जमीन पर पहले खसरा नं. 1319, 1320, 1321, में 2015 तक तालाब था जहां पूरे साल जलभराव रहता था, जिससे हमारे गांव के लोग निस्तारी भी करते थे, जलभराव की वजह से हमारे आसपास ग्राम देवरीखुर्द एवं तोरवा हेमूनगर का जलस्तर ऊंचा रहता था.

चूंकि उक्त तालाब पर अवैध कब्जा कर पटाई कर अपने निजी उपयोग किया जा रहा है, जिसके कारण से हमारे आसपास का जलस्तर बहुत नीचे गिर गया है, जिससे हमे गर्मी के दिनों में हमारे आसपास के सभी घरों के मोटर पंप सूख जाते है, जिससे गंभीर जलसंकट का सामना करना पड़ता है.

इस प्रकरण में ग्रामीणजनों द्वारा कई बार आवेदन किया गया है, फिर भी कोई कार्रवाई नहीं की गई है. इस भूमि का उपयोग शासन अवैध कब्जा हटवाकर शासन के महत्तपूर्ण उपयोगी उपयोगी योजना नरवा, गरवा, घुरवा, बारी के तहत कर व गौठान तालाब का उपयोग कर हम सभी नागरिकों को राहत दे सकते है.