मनोज उपाध्याय, मुरैना। मध्यप्रदेश में अपराध के मामले बढ़ते जा रहे है। इसी बीच मुरैना के सिविल हॉस्पिटल में मरीजों से निशुल्क पर्चियों पर अवैध वसूली की जा रही है। इतना ही नहीं यहां अस्पताल की दवाई ना लिखकर कमीशन के लालच में संबंधित मेडिकल का नाम बता कर दवाई लेने के लिए महिला मरीजों को सिविल अस्पताल के बाहर भेजा जा रहा है।

सरकारी अधिकारी-कर्मचारियों के अभियोजन स्वीकृति मामले के लिए मंत्री समिति गठित, CM की अध्यक्षता में बनी कमेटी

मामला 7 फरवरी का है जब सिविल हॉस्पिटल सबलगढ़ से मरीजों की शिकायत पर अस्पताल सबलगढ़ में जाकर देखा तो, रोगी कल्याण समिति की निशुल्क पर्चियों से पर्ची काटने वाले के द्वारा महिला मरीजों से 10 रुपए की अवैध वसूली हर एक पर्ची पर की जा रही है। बीपीएल पेशेंट, असहाय पेशेंट और महिला पेशेंटों एवं विकलांग पेशेंट इन सभी के लिए रोगी कल्याण समिति द्वारा पीले कलर की निशुल्क पर्ची देने का प्रावधान है। लेकिन इसके बाद भी अस्पताल कर्मचारी निशुल्क पर्ची का भी पैसा वसूल कर रहे हैं और सामान्य पेशंटों के लिए सफेद कलर की पर्ची के माध्यम से 10 रुपए दान स्वरूप सहयोग राशि के रूप में लिए जाते हैं।

किसान को थप्पड़ मारने वाला तहसीलदार निलंबित, राजस्व मंत्री ने विधानसभा में किया ऐलान

वहीं जब सीएमओ डॉक्टर राजेश शर्मा को मामले को लेकर पूछा गया तो उन्होंने बताया कि, ऐसा कृत्य करने वाले कर्मचारियों के विरुद्ध जांच करवा कर दोषी के प्रति दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी। इधर एक महिला मरीज ने बताया कि डॉक्टर रेखा गोयल महिला मरीजों को महंगी दवाइयों का बड़ा सा पर्चा लिखकर अपने संबंधित प्राइवेट मेडिकल पर दवाई लेने के लिए पहुंचा देती है।

लहसुन के दामों में इजाफा: आवक कम होने से 400 रूपए किलो के पार, जनता परेशान

जब कि मरीज के लिए अस्पताल की ही दवाई लिखना अनिवार्य है। अस्पताल की दवाई ना लिखकर कमीशन के लालच में संबंधित मेडिकल का नाम बता कर दवाई लेने के लिए महिला मरीजों को सिविल अस्पताल के बाहर भेजा जा रहा है। अब देखना यह है कि सीवीएमओ डॉक्टर राजेश शर्मा के द्वारा कार्रवाई की जाती है या नहीं।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H