मनोज यादव, कोरबा। उरगा थाना अन्तर्गत आने वाले ग्राम कतबितला में देर शाम नदी किनारे की मिट्टी धसने 3 बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई. इनमें से  दो सगी बहनें थी. मासूम बच्चों की मौत के बाद जहां गांव में कोहराम मचा हुआ है, वहीं परिजनों के आंसू थम नहीं रहे हैं.

बताया जा रहा है कि इस क्षेत्र में लंबे समय से अवैध रूप से रेत का उत्खनन किया जा रहा, जिसकी वजह से टीला बन गया था. शुक्रवार को नजदीक में खेल रहे बच्चों पर अचानक टीला भरभरा कर गिर गया. घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर पुलिस की टीम पहुंची, जिसके बाद बच्चियों के शव को निकाला गया. पहले 10 वर्षीय पार्वती का शव मलबे से बाहर निकाला गया है. उसके बाद दो अन्य बच्चों का शव को बाहर निकाला गया. बच्चों की मौत की घटना के बाद ग्रामीण बेहद नाराज हैं.

वही इस मामले में पुलिस का कहना है कि जिस जगह घटना हुई है, वहाँ से रेत उत्खनन नही होता था. वहाँ मनरेगा के तहत तालाब की खुदाई की गई थी. उरगा थाना प्रभारी लखन पटेल ने बताया कि एक साल पहले मनरेगा के तहत खोदाई की गई थी. बच्चे खेलते गाँव के बाहर खेलते चले गए थे. खेल में वहाँ बच्चे खोदाई कर रहे थे, इस दौरान अचानक मलबा गिरने से दब गए. इनमें 10 वर्षीय पार्वती, 11 वर्षीय प्रीति कुमारी और 6 साल की प्रतिमा शामिल हैं. प्रीति और प्रतिमा दोनों सगी बहन थी. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए शव को जिला अस्पताल रवाना कर मामले की जांच में जुट गयी है.