अखिल मानिकपुरी, बिलाईगढ़। नगर पंचायत बिलाईगढ़ में सड़क चौड़ीकरण के लिए अवैध दुकानों को तोड़ा जा रहा है. वहीं कुछ दिनों पहले अवैध कब्जा तोड़ने के दौरान नगर के 20 से 25 लोगों ने मिलकर सीएमओ के साथ मारपीट की थी, जिसको देखते हुए डेढ़ सौ से अधिक सुरक्षा बल तैनात किया गया था.

गौरतलब है कि नगर पंचायत में सड़क चौड़ीकरण के लिए इंदिरा मार्केट से लेकर बस स्टैंड तक अवैध दुकानों को तोड़ा जा रहा है. मौके पर नगर पंचायत अधिकारी और राजस्व विभाग के अधिकारी समेत बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया था. क्योंकि पिछले 30 दिसम्बर को अवैध कब्जा हटाने के दौरान सीएमओ सुशील चौधरी के साथ नगर के 20 से 25 लोगों ने मारपीट की थी.

इसे भी पढ़े- बड़ी खबर : CMO और कर्मचारियों पर पार्षदों, व्यापारियों और वन विभाग के अधिकारी ने किया हमला, 10 पर FIR 

इस घटना में सीएमओ के सिर पर गंभीर चोट आई थी, जिसकी शिकायत उन्होंने बिलाईगढ़ थाने में दर्ज कराई थी. वहीं अधिकारियों पर मारपीट के विरोध में पिछले दिनों कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन भी किया था. अतिक्रमणकारियों के रोष को देखते डेढ़ सौ से अधिक अधिकारी कर्मचारी तैनात किया था.

नगर के लोगों ने तोड़फोड़ की कार्रवाई को रोकने की बहुत कोशिश की. सीएमओ के साथ मारपीट भी की, आखिरकार प्रशासन ने तोड़ दिया.

इसे भी पढ़े- सीएमओ से मारपीट के विरोध में कर्मचारियों ने निकाली रैली, कलेक्टर-एसपी से की आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग