रवि शुक्ला, मुंगेली। जिले के पथरिया थाना क्षेत्र के सरगांव में अवैध रूप से कोयला भण्डारण करने की शिकायत पुलिस को मिली थी. जिसके बाद एसपी पारुल माथुर के निर्देश पर पथरिया पुलिस, क्राइम ब्रांच और खनिज विभाग की टीम ने संयुक्त कार्रवाई की और 120 टन अवैध कोयले को जब्त कर लिया. वहीं डिपो को सीलबंद किया गया है.
पुलिस ने डिपो संचालक को नोटिस देकर जवाब-तलब किया. इस पूरी कार्रवाई के बारे में जिले के एसपी पारुल माथुर ने बताया कि पथरिया क्षेत्र में लम्बे समय से अवैध कोयला भण्डारण की शिकायत मिल रही थी. जिसके बाद संबंधित डिपो में जाकर दबिश दी गई और डिपो संचालक से कागजात की मांग की गई, लेकिन वो डॉक्यूमेंट्स नहीं दे सका. जिसके बाद खनिज विभाग और पुलिस की टीम ने कोयले को जब्त कर डिपो को सील कर दिया है.