मनोज यादव,कोरबा-लाॅकडान के दौर में तंबाकूयुक्त पदार्थों की अवैध रुप से बिक्री करने के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। टीपी नगर बायपास मार्ग पर तीन युवक चोरी छिपे गुटखा,सिगरेट और गुडाखु की अवैध बिक्री कर रहे थे। सूचना के आधार पर पुलिस ने छापा मारा और नशे के सामान के साथ तीनों को पकड़ लिया। पुलिस ने सभी के खिलाफ धारा 188 के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरु कर दी है।
गौरतलब है कि लाॅकडाउन के दौरान तंबाकूयुक्त पदार्थों की बिक्री पर प्रशासन ने पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया है. साथ ही इसकी अवैध बिक्री करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है. बावजूद इसके ऐसे भी कई लोग है,जो प्रतिबंधित सामानों की ब्रिकी कर अवैध मुनाफा कमाने में लगे हुए हैं। ऐसे ही तीन युवकों के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई करते हुए नशे का सामान जब्त किया है। पुलिस को सूचना मिली थी कि टीपी नगर बायपास मार्ग पर तीन युवक गुटखा,सिगरेट और गुड़ाखु की अवैध बिक्री कर रहे है। जिसके आधार पर पुलिस ने जब छापा मारा तब तीनों पकड़ में आ गए। पकड़े गए युवकों के नाम शुभम् गुप्ता,मनीष गुप्ता और भुनेष केशरवानी हैं जिनके पास से 28 पैकेट राजश्री गुटखा,50 पैकेट सिगरेट और 53 नग गुड़ाखू की जब्ती बनाई गई है। तीनों के खिलाफ धारा 188 के तहत कार्रवाई की जा रही है।
पुलिस ने स्पष्ट कर दिया है कि प्रशासन के नियमों की अनदेखी करने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा और उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। नशे के अवैध कारोबार के खिलाफ जिस तरह से पुलिस ने कार्रवाई की है उससे अवैध विक्रेताओं में हड़कंप की स्थिति देखी जा रही है। बहरहाल पकड़े गए तीनों युवकों के खिलाफ जरुरी कार्रवाई की जा रही है।