प्रतीक चौहान. रायपुर/दुर्ग. दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे जोन के जीएम रायपुर रेल मंडल का वार्षित निरीक्षण करने वाले है. लेकिन उनके निरीक्षण में रेल अधिकारी उन्हें सब कुछ अच्छा-अच्छा ही दिखाएंगे. लेकिन उनके निरीक्षण से पहले दुर्ग रेलवे स्टेशन की स्थिति वो देख लेंगे तो हकीकत उनके सामने आ जाएगी.

 रायपुर रेल मंडल के दुर्ग रेलवे स्टेशन का आलम ये है कि यहां अवैध वेंडरों की संख्या दर्जनों में है. इनके हौंसले भी इतने बुलंद की अवैध वेंडिंग के साथ-साथ वे दमदारी से ट्रेनों के अंदर वेंडिंग करते है. ये पूरा खेल 2-3 और 4-5 नंबर के प्लेटफार्म में होता है. क्योंकि दुर्ग में ज्यादातर ट्रेनें इसी प्लेटफार्म में आती है. जीएम के निरीक्षण से पहले लल्लूराम डॉट कॉम की टीम ने दुर्ग रेलवे स्टेशन का हाल जाना और यहां दर्जनों अवैध वेंडरों को अपने कैमरे में कैद किया.

RPF ने 10 मिनट में बिना कार्रवाई किए बंद कर दी कंप्लेन

इस पूरे मामले में रिपोर्टर ने ट्वीट कर रेलवे के संज्ञान में अवैध वेंडिंग के इस खेल को लाया. लेकिन महज 10 मिनट के अंदर आरपीएफ कंट्रोल (रायपुर) द्वारा बिना कार्रवाई किए है इस कंप्लेन को रेल मदद के रिकार्ड में बंद कर दिया. हालांकि आरपीएफ कंट्रोल ने फोन पर ये जरूर कहा कि इस मामले में कार्रवाई होगी, लेकिन कब ये अभी स्पष्ट नहीं है. लेकिन इस मामले में रायपुर रेल मंडल के आरपीएफ कमांडेंट के जांच के बाद कार्रवाई की बात लल्लूराम डॉट कॉम से कही है.

अंडा बिरयानी पर रायपुर में रोक, दुर्ग में नहीं

रायपुर रेलवे स्टेशन में लल्लूराम डॉट कॉम की खबरों के बाद अवैध वेंडिंग पर काफी हद तक बंद है. वहीं धड़ल्ले से बिक रही अंडा बिरयानी भी अब बंद है. लेकिन दुर्ग रेलवे स्टेशन में अब रायपुर जैसे ही अंडा बिरयानी बिना एमआरपी और बिना अनुमित के अनाधिकृत तरीके से बिक रही है.

कमर्शियल अधीक्षक छुट्टी में, स्टेशन मास्टर गेट बंद कर रिटायरमेंट का वक्त काट रहे!

दुर्ग रेलवे स्टेशन में अवैध वेंडिंग के खेल को लेकर कमर्शियल अधीक्षक को जानकारी देने लल्लूराम की टीम पहुंची तो पता चला कि वे 1 हफ्ते की छुट्टी पर है. वहीं सीआई के कमरे में ताला लगा मिला, उन्हें फोन किया गया. लेकिन उन्होंने फोन का कोई जवाब नहीं दिया. इसके बाद स्टेशन डायरेक्टर को इस संबंध में जानकारी दी गई, फोटो वीडियो दिखाए गए तो उन्होंने सीआई कार्रवाई करेंगे ये कहकर अपना पल्ला झाड़ लिया. सूत्रों के मुताबिक स्टेशन मास्टर जल्द ही रिटायर होने वाले है, इसलिए वे यहां केवल दरवाजा बंद कर अपनी ड्यूटी करते बताए जा रहे है.

ऐसे ठेले में बिक रहा समोसा और अंडा बिरयानी. लेकिन इसमें लाइसेंस कही नहीं दिखा

इस ठेले में मौजूद है अंडा बिरयानी

ट्रेन के अंदर अवैध वेंडर ( बिना आई कार्ड का)

ट्रेन के अंदर अवैध वेंडर ( बिना आई कार्ड का)

ट्रेन के अंदर अवैध वेंडर ( बिना आई कार्ड का)

ट्रेन के अंदर अवैध वेंडर ( बिना आई कार्ड का)